सड़क किनारे खड़ी उबर कैब में इस हाल में मिला चालक, देखते ही हैरान रह गया मालिक- देखें वीडियो
शिक्षिका के परिजनों ने स्कूल से घर लौटते समय लापता होने की दी थी शिकायत
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि 8 मार्च को शिक्षिका के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दी थी।इस पर कविनगर पुलिस ने अपहरण की आशंका में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने उस नंबर को सर्विलांस पर लगाया। जिस पर उसकी सबसे ज्यादा बात हुर्इ। पुलिस ने मोदीनगर इलाके में रहने वाले दीपक चौधरी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। इस पर आरोपी ने बताया कि उसका आैर शिक्षिका का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। और शिक्षिका का कुछ दिन पहले ही अपने पति से तलाक हुआ था। शिक्षिका के दो बच्चे भी हैं। जो कि पति के साथ ही रहते हैं। तलाक के बाद शिक्षिका आैर दीपक लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। एसपी सिटी ने बताया कि दीपक के अनुसार 8 मार्च को भी शिक्षिका अपने स्कूल से घर जाने के बजाय गोविंद पुरम स्थित उसके फ्लैट पर पहुंच गई। जहां पर दोनों ने ड्रिंक की और खाना खाया।इसके बाद शिक्षिका उस पर शादी का दबाव बनाने लगी। दीपक के विरोध करने पर उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इस पर आरोपी ने शिक्षिका का गला दबा दिया। इससे वह बेहोश हो गर्इ। वहीं आरोपी दीपक उसे कमरे में बंद कर चला गया। अगले दिन वह फ्लैट पर पहुंचा तो शिक्षिका मृत हाल में पड़ी मिली।
आरोपी ने मृतका के शव को एेसे लगाया ठिकाने
शिक्षिका को मृत पाकर आरोपी दीपक ने सारे सुबूत मिटाने के लिए उसके शव को बैग में बंद कर मसूरी इलाके में स्थित झाड़ियों में फेंक दिया।एसपी सिटी ने बताया कि दीपक ने बाकी सबूत भी सब खत्म कर दिए थे। लेकिन अब गहनता से पूछताछ किए जाने के बाद दीपक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए शिक्षिका की हत्या किए जाने का कारण और उसके शव को ठिकाने लगाने तक की व्यथा पुलिस के सामने बताई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।