गाज़ियाबाद

गाजियाबादः दो बच्चों को गला दबाकर मारा, फिर 8वीं मंजिल से पति-पत्नी ने बिजनेस मैनेजर संग लगा दी मौत की छलांग

Highlights- गाजियाबाद के इंदिरापुरम में आर्थिक तंगी के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों ने की मौत- दीवार पर सुसाइड नोट में लिखा, सभी का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए- घर में मृत पाया गया पालतू खरगोश, पुलिस जांच में जुटी

गाज़ियाबादDec 03, 2019 / 12:55 pm

lokesh verma

गाजियाबाद. थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया ने पहले पालतू खरगोश को मौत के घाट उतारा फिर अपने बेटे-बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी व एक अन्य महिला के साथ सोसाइटी की आठवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घर की दीवार पर एक सुसाइड नोट भी लिखा मिला है, जिसमें सुसाइड की वजह आर्थिक तंगी बतार्इ गर्इ है। इसके साथ ही यह भी लिखा गया है कि सभी का अंतिम संस्कार एक साथ ही किया जाए।
यह भी पढ़ें

एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर जेई को रंगेहाथ किया गिरफ्तार, देखें Video

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसायटी की आखिरी मंजिल पर के ए-806 नंबर का फ्लैट है। इस फ्लैट में गुलशन नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी परवीन एवं दो बच्चे 11 वर्षीय रितिक और 12 वर्षीय रितिका के साथ रहता था। मंगलवार की अलसुबह गुलशन ने अपनी पत्नी व अपनी बिजनेस मैनेजर संजना के साथ आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस दौरान एक महिला और एक गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी सोसायटी के अन्य लोगों को मिली तो भगदड़ मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान फ्लैट को खोला तो पुलिस के भी होश उड़ गए। घर के अंदर करीब एक लड़का और एक लड़की मृत हालत में बेड पर पड़े मिले। इसके साथ ही एक पालतू खरगोश भी मृत पाया गया। कमरे में ही पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट में सुसाइड करने का कारण आर्थिक तंगी बताया गया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गुलशन की जींस की फैक्ट्री थी, जिसमें उसे घाटा हो गया था। फिलहाल वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। माना जा रहा है कि गुलशन ने पहले घर में पाले हुए खरगोश को मारा गया। उसके बाद दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसने पत्नी व बिजनेस मैनेजर संग आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह खुद घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एक सुसाइड नोट भी मिला है, जो दीवार पर लिखा गया है। सुसाइड नोट में पूरे परिवार के सुसाइड करने का कारण आर्थिक तंगी बताया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

महिला से गंदी हरकत कर रहा था डाॅक्टर, मालकिन को बचाने पहुंचा पालतू कुत्ता तो ले ली जान

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबादः दो बच्चों को गला दबाकर मारा, फिर 8वीं मंजिल से पति-पत्नी ने बिजनेस मैनेजर संग लगा दी मौत की छलांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.