पुलिस ने जंगल से पकड़े ये लुटेरे एेसे देते थे वारदात को अंजाम
इस शख्स ने पीएम को सोशल मीडिया पर दी एेसी धमकी
गाजियाबाद के लोनी इलाके में भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर कुछ शेयर किया था। जिसके बाद लोगों ने इस पर कमेंट भी किया। इसी दौरान एक नदीम खान नाम के शख्स ने उनकी इसी पोस्ट पर पीएम को गोली मारने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं आरोपी ने खुद का पता आैर मोबाइल नंबर भी शेयर किया। इस पर संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता गुल्लू प्रधान ने आरोपी शख्स के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
वकील के पास खड़ा मिला पति तो पत्नी ने भरी कचहरी में कर दिया ये काम
पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश
उधर इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि लोनी विधायक के साथ ही रहने वाले भाजपा नेता गुल्लू प्रधान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि नदीम खान नामक शख्स द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री को गोली मारने की बात लिख कर पोस्ट की गई है। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।