गाज़ियाबाद

गैस पर खाना बना रही थी महिला, अचानक रेगुलेटर में लग गई आग और फिर हुआ ऐसा धमाका कि…

सिलिंडर का ब्लास्ट इतना भयंकर था कि कहीं दीवारें गिर गईं और कहीं छत में छेद हो गए।

गाज़ियाबादJun 22, 2018 / 07:01 pm

Rahul Chauhan

गैस पर खाना बना रही थी महिला, अचानक रेगुलेटर में लग गई आग और फिर हुआ ऐसा धमाका कि…

हापुड़। शहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक मोहल्ले में अचानक घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते-लगते रसोई गैस के एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच गई और कुछ समय बाद सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत व दीवार से लेकर पड़ोस के बने कई मकानों में धमाके का असर देखा गया। कहीं दीवारें गिर गईं तो कहीं छत में छेद हो गये। साथ ही घर के पास खड़ी एक गाड़ी में भी आग लग गई। इस हादसेे में तीन लोग घायल हो गए जिनको नजदीकी अस्पतााल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी के इस अभियान की मेरठ में खुली पोल तो भड़के कमिश्नर ने दिए ये आदेश

दरअसल हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भंडा पट्टी में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब घर में खाना बनाते समय एक महिला गैस का सिलेंडर खत्म होने के बाद दूसरा सिलेंडर बदलने के लिए रसोई से निकली। जब महिला खाली सिलेंडर को हटाकर गैस से भरे हुए दूसरे सिलेंडर पर रेगुलेटर लगा कर खाना बनाने का काम कर रही थी तो महिला ने गैस जलाने के बाद गैस के ऊपर कुकर रख दिया। उसके बाद वह पानी लेनेेे के लिए रसोई से बाहर निकली थी। जैसेे ही महिला पानी लेकर रसोई के अंदर पहुंची तो रेगुलेटर में आग लगी हुई थी। सिलेंडर से गैस लीकेज होने के चलते पूरा रेगुलेटर धू-धू कर जलने लगा। महिला ने शोर मचा दिया और आस पड़ोस के लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान लोगों ने दमकल विभाग को भी मामले की सूचना दी, लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी सूचना के करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची। जिसके चलते यह छोटी सी आग एक हादसे में बदल गई।
यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले इस बसपा नेता ने समर्थकों सहित थामा सपा का दामन, मची खलबली

यह भी पढ़ें
फाटक पार कर रहे थे लोग और अचानक आ गई ट्रेन

सिलेंडर से लीकेज होती गैस से फैलती आंख को देखते हुए स्थानीय लोगों ने घर में मौजूद सभी लोगों को मौके से दूर किया और एहतियातन आस पड़ोस के कई घरों को भी खाली करा दिया। इसी बीच एक युवक घर में लगी आग का वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहा था। इसी दौरान रसोई में रखे सिलिंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया।
यह भी देखें-सिरफिरे आशिक ने युवती पर चाकू से वारकर खुद को किया घायल

ब्लास्ट की आवाज इतनी भयावह थी कि आस पड़ोस के लोगों को थोड़ी देर तक कुछ भी समझ नहीं आया। सिलेिंडर में ब्लास्ट होने से सिलिंडर के परखच्चे उड़ गए और आस पड़ोस के कई मकानों की भी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा घर के पास खड़ी हुई एक गाड़ी में आग लग गई और कई मकानों में दरारें आ गईं। गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते इस हादसे में जनहानि नहीं हुई, लेकिन दमकल विभाग की लापरवाही ने इस परिवार के आशियाने को उजाड़ दिया।

Hindi News / Ghaziabad / गैस पर खाना बना रही थी महिला, अचानक रेगुलेटर में लग गई आग और फिर हुआ ऐसा धमाका कि…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.