जानकारी के अनुसार, शामली जिले की रहने वाली 23-24 वर्षीय दो युवतियों ने थाना सिहानी गेट पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि काॅलेज में पढ़ाई के दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की ठान ली। इसके बाद उन्होंने मंदिर में शादी भी कर ली है। जबसे उनके परिजनों को इसका पता चला है तब से वे हमारा पीछा कर रहे हैं। उन्होंने परिजनों से जान का खतरा बताया है। युवतियों ने बताया कि 2 माह पहले वह शामली से गाजियाबाद आई हैं। दोनों साहिबाबाद की कंपनी में एक साथ नौकरी करती हैं और सिहानी गेट थाना इलाके में ही किराए पर कमरा लेकर रह रही हैं। सिहानी गेट थाना पुलिस ने दोनों युवतियों को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें
मोदी के मंत्री ने भाजपा विधायक की बेटी साक्षी के मामले के बाद युवाओं से की यह अपील
बहन से कहा प्यार के साथ दूर आ गई हूं, अब नहीं लौटूंगी गाजियाबाद में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सिहानी गेट की रहने वाली एक युवती अपनी सहेली के साथ 12 जुलाई से लापता है। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। इस मामले में सिहानी गेट एसएचओ उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि पुलिस दोनों युवतियों की तलाश कर रही है। युवती के परिजनों ने बताया है कि 12 जुलाई को वह कोचिंग सेंटर गई थी। उसने अपनी छोटी बहन को फोन पर मैसेज भेजा था कि वह अपने प्यार के साथ दूर आ गई है, अब वह घर नहीं लौट सकेगी। यह भी पढ़ें
Ghaziabad: युवती ने मां को लड़का बनकर किया फोन, सच पता चलने पर परिजनों के उड़े होश
लड़कों की तरह व्यवहार करने लगी बेटी इस मामले में युवती के पिता ने का कहना है कि फरवरी 2018 में सिकंदराबाद निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने उनके घर किराए पर कमरा लिया था। वहीं मेरी बेटी ने बीबीए करने के बाद एसएससी की तैयारी के लिए एक कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था। इसके बाद दूसरी युवती ने भी उसी कोचिंग सेंटर में दाखिला ले लिया। उस युवती के साथ रहने के कारण उनकी बेटी के व्यवहार में बदलाव होने लगा। वह लड़कों की तरह बाल और कपड़े पहनने लगी। इसके बाद उन्होंने किराए पर रहने वाली युवती को घर से निकाल दिया, लेकिन इसके बावजूद दोनों मिलते रहे। उनका कहना है कि बेटी घर से रुपये और सोने की चेन लेकर गई है। UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..