गाज़ियाबाद

सोशल मीडिया पर महिला ने लड़की के नाम से बनाई फेक आईडी और पोस्ट कर दी अश्लील फोटो, फिर जो हुआ…

कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिसके कारण सोशल मीडिया की वजह से लोग मुसीबत में पड़ जाते हैं।

गाज़ियाबादMay 20, 2018 / 05:11 pm

Rahul Chauhan

सोशल मीडिया पर महिला ने लड़की के नाम से बनाई फेक आईडी और पोस्ट कर दी अश्लील फोटो, फिर जो हुआ…

गाजियाबाद। यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह की घटनाएं सामने आती हैं। लेकिन क्या करें, लोगों में खासकर युवा सोशल मीडिया से इस कदर जुड़ गए हैं कि वह इसके बिना शायद ही रह पाए। वहीं कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिसके कारण सोशल मीडिया की वजह से लोग मुसीबत में पड़ जाते हैं या सलाखों के पीछे भी जाना पड़ जाता है।
यह भी पढ़ें

सरिये की वजह से 3 पुलिस अफसरों पर गिरी गाज, 43 लोग भी पहुंच गए सलाखों के पीछे, जानिए कैसे

वहीं अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अपनी पुरानी रंजिश को लेकर सोशल मीडिया पर एक लड़की की फेक आईडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो पोस्ट कर दी गई। जैसे ही उस लड़की को इसके बारे में पता चला तो इसकी शिकायत उसने अपने परिजनों से की। जिसके बाद परिजनों ने थाना इंदिरापुरम में मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस की गहन जांच के बाद आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाली लड़की की पड़ोसन को ही पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

इस दिन देश के सबसे हाईटेक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 200 साल तक भी नहीं होंगे गड्ढे

आपको बता दें कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक महिला की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी गई। आरोप है कि महिला की पड़ोसन ने ही इस काम को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को आज गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी महिला ने पहले पीड़ित पक्ष के परिवार के दो पुरुषों पर अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर दंगों पर भाजपा सांसद ने सीएम योगी से कर दी ऐसी मांग, नेताओं में मची खलबली

दोनों पक्षों में यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा था। लेकिन उसका बदला लेने के लिए अब लड़की की पड़ोसन ने उसकी फेक आईडी तैयार की और उसके जरिए अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। जैसे ही इसकी जानकारी पीड़ित लड़की को मिली तो उसकी शिकायत थाना इंदिरापुरम पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच के बाद पीड़ित लड़की की पड़ोसन को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Ghaziabad / सोशल मीडिया पर महिला ने लड़की के नाम से बनाई फेक आईडी और पोस्ट कर दी अश्लील फोटो, फिर जो हुआ…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.