गाज़ियाबाद प्रशासन ने दी हरी झंडी गौरतलब है कि आम आदमी से लेकर बड़े बड़ों तक के लिए आधार कार्ड बनवाना कितना जरूरी है। ऐसे में प्रदेश सरकार की नई योजना के तहत लोगों को अपने घर के आसपास की किसी भी सरकारी राशन की दुकान पर जाकर आसानी से आधार कार्ड बनवाने की सुविधा दी गई है। इसके लिए गाज़ियाबाद जिला प्रशासन की तरफ से भी बाकायदा सरकारी राशन की दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा के लिए हरी झंडी दे दी गई है। ताकि आपको आधार बनवाने के लि दर दर भटकना या लंबी लाइनों में खड़ा न होना पड़े।
कोटेदारों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे इसी कड़ी में गाजियाबाद जिला पूर्ति विभाग की अधिकारी डॉ. सीमा के मुताबिक, जिलेभर में 558 सरकारी राशन की दुकानें हैं। इन सभी सरकारी राशन की दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा दी जाएगी। इसके तहत सीएससी के लिए बकायदा एनआईसी कोटेदारों को लाइसेंस जारी किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड भी सरकारी राशन की दुकान पर ही बनवाया जा सकेगा। वहीं सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अश्विनी कुमार ने भी बताया कि जिले में दी गई इस नई सुविधा के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार द्वारा तय शुल्क में ही कोटेदारों को आधार कार्ड, आय व जाति प्रमाण पत्र बनाने होंगे।