गाज़ियाबाद

Kisan Andolan: गाजीपुर बॉर्डर पर सन्नाटा पसरना शुरू, सड़क की साफ-सफाई में जुटी नगर निगम की टीम

Kisan Andolan: कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान गाजियाबाद के यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए थे। सड़क पर ही लगातार लंगर चल रहा था।

गाज़ियाबादDec 13, 2021 / 03:02 pm

Nitish Pandey

Kisan Andolan: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 13 महीने चले किसान आंदोलन के बाद अब यहां पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरना शुरू हो गया है। किसानों ने घर वापसी शुरू कर दी है और उम्मीद है कि आने वाले 2 दिनों के अंदर पूरी तरह से यह बॉर्डर खाली हो जाएगा। किसानों ने जैसे ही घर वापसी शुरू की, तो अब नगर निगम की टीम ने भी यातायात सुचारू करने के लिए सड़क की साफ-सफाई के कार्य शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं यूपी गेट पर लगे पानी के टैंकर और मोबाइल टॉयलेट भी हटाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

PM Modi in Kashi: PM ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, बोलें- ‘काशी शब्दों का विषय नहीं है, संवेदनाओं की सृष्टि है’

कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान गाजियाबाद के यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए थे। सड़क पर ही लगातार लंगर चल रहा था। आंदोलनकारियों के लिए नगर निगम ने 10 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की थी। जिसमें पांच 500 लीटर की पानी की टंकी भी लगाई गई थी। दिन में करीब 15 बार टंकी में पानी भरा जाता था और हर डेड से 2 घंटे के अंतराल पर टॉयलेट की सफाई भी की जाती थी। इसके अलावा आंदोलनकारियों को पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई थी। इसके लिए नगर निगम ने साढ़े चार हज़ार लीटर पानी की क्षमता वाले 32 टैंकरों की व्यवस्था भी की थी।
किसानों की घर वापसी की शुरुआत होते ही नगर निगम ने रविवार की शाम तक 10 पानी के टैंकर और दो मोबाइल टॉयलेट हटा लिए हैं। बाकी मोबाइल टॉयलेट और टैंकर भी 2 दिन के अंदर पूरी तरह से हटा लिए जाएंगे और यहां पर हुई गंदगी की सफाई भी शुरू कर दी गई है।
किसानों के आंदोलन के दौरान नेशनल हाईवे पर बीच सड़क में ही तंबू लगाए गए थे। दिल्ली का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो चुका था। दिल्ली आने जाने वाले लोगों का दूसरे रास्तों से घूम कर आना-जाना पड़ता था। इस दौरान आंदोलन की जगह पर नेशनल हाईवे काफी क्षतिग्रस्त भी हो गया है। इसे दुरुस्त करने के लिए भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम भी लगातार निरीक्षण कर रही है।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यूपी गेट पूरी तरह से खाली होने के बाद ही क्षतिग्रस्त का आकलन किया जा सकेगा। इसके बाद ही यातायात के लिए खोलने के बारे में फैसला लिया जाएगा। फिलहाल की स्थिति में आंदोलन की जगह सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें

मुस्लिम दोस्त से शादी करने वाली महिला ने मांगी पुलिस से सुरक्षा, माता-पिता ने दर्ज कराई थी ‘गैरकानूनी धर्मातरण’ का मुकदमा

Hindi News / Ghaziabad / Kisan Andolan: गाजीपुर बॉर्डर पर सन्नाटा पसरना शुरू, सड़क की साफ-सफाई में जुटी नगर निगम की टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.