गाजियाबाद. किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में 28 फरवरी को किसानों की महापंचायत होगी। इस महापंचायत के जरिये दिल्ली के मुख्यमंत्री किसानों की परेशानी, बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाएंगे। आम आदमी पार्टी जिस तरह से किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रही है, उससे साफ जाहिर है कि कहीं न कहीं अब आम आदमी पार्टी यूपी में भी चुनावी जमीन तैयार कर रही है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि मेरठ में होने वाली किसानों की महापंचायत में आम आदमी पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। किसानों के साथ आम लोगों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- संत रविदास के बताए रास्ते पर केंद व राज्य सरकारें चलें तभी समाज व देश का भला : मायावती किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए खुद उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य सांसद संजय सिंह, दिल्ली के दर्जनभर से अधिक विधायकों और पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारियों के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में डटे हुए हैं। आप नेता संजय सिंह का कहना है कि मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत को आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई प्रमुख चेहरे संबोधित करेंगे।
माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की इस रैली का सीधा असर उत्तर प्रदेश के आगामी पंचायत चुनाव और उसके बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में आप की एंट्री को लेकर रहेगा। कहा जा रहा है कि अगर आम आदमी पार्टी की यह किसान महापंचायत सफल हुई तो यह सत्ताधारी पार्टी के लिए खतरे की घंटी होगी। इसलिए आम आदमी पार्टी ने 28 फरवरी को मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।