गाज़ियाबाद

गठबंधन की दिशा तय करेगा पश्चिमी यूपी का ये नेता, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

कई बड़े नेताओं के साथ संभाली कमान

गाज़ियाबादJun 04, 2018 / 04:57 pm

Rahul Chauhan

कांग्रेस

हापुड़। कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन बनने के बाद सरकार के कामकाज को चलाने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने पांच सदस्यीय समन्वय एवं निगरानी समिति का गठन किया है। इस निगरानी समिति में उत्तर प्रदेश के हापुड़ नगर निवासी और जेडीएस के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर दानिश अली को संयोजक बनाया गया है। जेडीएस के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर दानिश अली पार्टी में लगातार सक्रिय भूमिका में रहे हैं। दानिश अली ने बताया कि कर्नाटक में गठबंधन की सरकार के कामकाज को बेहतर तरीके से चलाने के लिए कांग्रेस और उनकी पार्टी ने पांच सदस्यीय समन्वय एवं निगरानी समिति का गठन किया है।
यह भी पढ़ें
कैराना से रालोद सांसद तबस्सुम हसन के प्रतिनिधि ने अब भाजपा पर लगाया ये गंभीर आरोप, कर दी यह मांग

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस समिति के चेयरमैन होंगे, जबकि कुंवर दानिश अली संयोजक बनाए गए हैं। समिति में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक में मई माह में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जबकि कांग्रेस दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर रहीं थीं।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यूपी के इन जिलों में फिर आ सकती है भयंकर तबाही

लेकिन राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए जरूरी 113 सीटें नहीं मिलीं। जिसके बाद अपने विवेकाधिकार का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल वाजुभाईवाला ने भाजपा विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा को इस आधार पर मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई कि भाजपा बड़ी पार्टी है तो सरकार चलाने के लिए आवश्यक बहुमत जुटा लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार बनी जिसका नेतृत्व जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी कर रहे हैं।

Hindi News / Ghaziabad / गठबंधन की दिशा तय करेगा पश्चिमी यूपी का ये नेता, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.