यह भी पढ़ें
कुत्तों को नशीले बिस्कुल खिलाकर बोला बदमाश, ‘मुंह खोला तो गोली मार देंगे’
पटाखों पर प्रतिबंध हर साल जिले में त्योहारों के सीजन में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक जोन में चला जाता है। दीपावली के आसपास एक्यूआई 500 के पार पहुंच जाता है। हालांकि एनजीटी ने पिछले कई सालों ने धमाकेदार, धुआं युक्त पटाखों को बनाने और फोड़ने पर रोक लगा रखी है। अब दोबारा से पटाखों पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया है। पटाखों के बेचने और फोड़ने पर रोक डीएम ने बताया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा प्रदूषण प्रबंधन के संबंध में समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते हैं। दीपावली के अवसर पर पटाखों के प्रयोग से होने वाले वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। पर्यावरण पर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद को कोविड-19 महामारी को देखते हुए दीपावली व अन्य पर्वों के दौरान पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री एवं प्रयोग के संबंध में रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
पटाखों के प्रति चलाया जाएगा जागरूकता अभियान जिले में लोगों को पटाखों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत पटाखों के उपयोग से होने वाले कुप्रभाव के बारे जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। स्कूल-कॉलेज के छात्रों को पटाखों के कुप्रभाव के बारे में बताएं। संगोष्ठियां, रैलियों, नुक्कड़ नाटक, कार्यशालाओं के माध्यम से आतिशबाजी से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाए। पैनी निगाह रखें, डेटा समय से वेबसाइट पर अपलोड करें। ग्रीन पटाखों के लिए अनुमति तभी मिलेगी, जब वायु गुणवत्ता में सुधार होगा।