scriptIPS Transfer: एसपी चारू निगम का रोते हुए वीडियो वायरल, योगी सरकार ने औरैया से भेजा गाजियाबाद | IPS Transfer SP IPS Charu Nigam cried bitterly on transfer was taken care elders old age home in Auraiya | Patrika News
गाज़ियाबाद

IPS Transfer: एसपी चारू निगम का रोते हुए वीडियो वायरल, योगी सरकार ने औरैया से भेजा गाजियाबाद

IPS Transfer: यूपी के औरैया की एसपी चारू निगम का गाजियाबाद 47वीं पीएसी बटालियन में तबादला हुआ है। इसका आदेश मिलते ही वो वृद्धाश्रम बुजुर्गों से मिलने पहुंची। इस दौरान बुजुर्गो ने उन्हें आशीर्वाद दिया। इसपर वो फफक कर रो पड़ीं।

गाज़ियाबादSep 14, 2024 / 10:15 am

Vishnu Bajpai

IPS Transfer: तबादले पर फफक कर रो पड़ीं औरैया की एसपी IPS चारू निगम, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने संभाला

IPS Transfer: तबादले पर फफक कर रो पड़ीं औरैया की एसपी IPS चारू निगम, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने संभाला

IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ दो बार 17-17 IPS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई। इसमें औरैया जिले की एसपी चारू निगम का भी तबादला गाजियाबाद 47वीं पीएसी बटालियन में किया गया है। बुधवार को तबादले का आदेश मिलने के बाद औरैया की पुलिस अधीक्षक चारू निगम जिला छोड़ने से पहले वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने पहुंची। जहां बुजुर्गों ने उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान अपने प्रति बुजुर्गों का प्रेम देखकर 2014 बैच की IPS चारू निगम की आंखें भर आईं। इससे वृद्धाश्रम का माहौल भी गमगीन हो गया। बुजुर्गों ने एसपी चारू निगम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर विदा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया

औरैया की एसपी चारू निगम का वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से गले मिलकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसपर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी है। फारूख हुसैन नाम के एक यूजर्स ने लिखा “जिसने जो बोया है वही काटेगा कप्तान साहिबा ने अपना वर्चस्व कुछ इस तरीके से कायम किया है कि लोगों की नजरों में उनकी इज्जत बहुत ज्यादा है इसी वजह से आज उनसे बिछड़ने का दुख सभी को हो रहा है और कप्तान साहिबा को देखकर भी कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा है।” वहीं भवानी ठाकुर नाम के एक दूसरे यूजर्स ने लिखा “27 महीने का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा।” मयंक चौधरी नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा “हर अच्छे अधिकारी में कुछ न कुछ बात होती है आपका हार्दिक स्वागत है गाज़ियाबाद में मैम।” वहीं एहतेशाम जीलानी नाम के सोशल मीडिया यूजर्स ने औरैया की एसपी चारू निगम की तारीफ की है।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार ने 24 घंटे में 34 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले

IPS चारू निगम गाजियाबाद में संभालेंगी पीएसी की कमान

11 सितंबर को योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जारी की गई IPS के तबादलों की दूसरी सूची में औरैया एसपी चारू निगम का भी तबादला किया गया है। उन्‍हें 47वें वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेनानायक बनाया गया है। औरैया में एसपी चारू निगम ने अपने 27 महीने के कार्यकाल के दौरान लगातार चर्चा का केंद्र बनी रहीं। औरैया में सर्राफा व्‍यापारी से लूटी गई 50 किलोग्राम चांदी को दारोगा के सरकारी आवास से बरामद करने की घटना ने इन्हें सुर्खियों में रखा। ट्रांसफर लिस्‍ट आने के बाद चारू निगम औरैया के एक वृद्धाश्रम पहुंची। वहां रह रहे बुजुर्गों ने उनको विदाई दी। इस दौरान चारू निगम अपनी भावनाएं नहीं छिपा पाईं। उनकी आंखों में आंसू आ गए। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एसपी चारू निगम अपने आंसू पोछती हुई नजर आ रही हैं।

कौन हैं 2014 बैच की IPS चारू निगम?

IPS चारू निगम साल 2017 में पहली बार चर्चा में आई थीं। तब वह गोरखपुर में बतौर एएसपी तैनात थीं। उस दौरान शराब की एक दुकान बंद कराने को लेकर तत्‍कालीन बीजेपी विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल से चारू निगम की तीखी बहस हो गई थी। इसका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में विधायक राधामोहन दास आईपीएस चारू निगम को डांटते नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर इसको लेकर विधायक को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। आम जनता ने चारू निगम का समर्थन किया था। इसके बाद वह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई थीं।
यह भी पढ़ें

क्रांति पर उतारू हुए बीजेपी विधायक, पुलिस कमिश्नर को बताया ‘वायसराय’ दी चेतावनी, देखे वीडियो

36 घंटे में बच्चा चोर महिला को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बतौर एएसपी तैनात आईपीएस चारू निगम अपनी कार्यशैली की वजह से लोगों की आइडियल भी बनीं। उन्होंने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से गायब हुए बच्चे को 36 घंटे के अंदर खोज निकाला। इसके साथ ही बच्चा चोर महिला को भी गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल, मझगांवा गांव की रहने वाली आरती को मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में भर्ती कराया गया था। आरती ने बच्‍चे को जन्‍म दिया। आरती की तीमारदारी में ननद सुमन भी अपने आठ महीने के बेटे राजीव को लेकर आई थी। अगली सुबह बच्‍चा राजीव मेडिकल कॉलेज से गायब हो गया। एएसपी चारू निगम के नेतृत्‍व में पुलिस ने राजीव को 36 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला। इस दौरान पुलिस ने बच्चा चोर महिला तबस्‍सुम को भी गिरफ्तार किया था।

Hindi News/ Ghaziabad / IPS Transfer: एसपी चारू निगम का रोते हुए वीडियो वायरल, योगी सरकार ने औरैया से भेजा गाजियाबाद

ट्रेंडिंग वीडियो