जानकारी के अनुसार, स्पेशल टीम कलेक्ट्रेट स्थित एआईजी स्टाम्प कार्यालय में पहुंचकर मानव अधिकार कार्यकर्ता राजीव कुमार शर्मा समेत रजिस्ट्री विभाग और स्टाम्प विभाग के अधिकारियों के ब्यान दर्ज कर आगे की कार्यवाही करेगी। शिकायतकर्ता के अनुसार मोहननगर चौराहे पर बने वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में भी बनी दुकानों की रजिस्ट्री माॅल प्रबंधन द्वारा वर्ल्ड स्क्वायर मॉल की जगह असला गांव में कमर्शियल स्पेस दिखाकर की गई है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि स्टाम्प विभाग पिछले 5 से 6 सालों में अवैध रूप से बनार्इ गर्इ ऐसी बिल्डिंग की कुंडली खंगाल रहा है। विभाग ने भवन संख्या 485 के भाग क्षेत्र 120 गज पर बनाए गए भवन के सभी निवासियों से जमीन के कागजात के साथ विक्रय पत्र और अन्य दस्तावेज 28 अगस्त यानी आज पेश करने के आदेश दिए हैं, जिसके चलते सभी दस्तावेजों का गहनता से आंकलन किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई ऐसी जगह हैं। जहां की शिकायत शिकायतकर्ता ने की हैं।
यह भी पढ़ें