गाज़ियाबाद

अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बुक करें जनरल रेल टिकट, ऐसे हासिल करें टिकट

भारतीय रेलवे के UTS ऐप की मदद से घर बैठे बुक करा सकते हैं जनरल टिकट

गाज़ियाबादJul 18, 2018 / 06:13 pm

Iftekhar

अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बुक करें जनरल रेल टिकट, ऐसे हासिल करें टिकट

मुरादाबाद. अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप को भारतीय रेल का जनरल टिकट लेने के लिए भी भीड़-भाड़ और घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। यानी अब आप को घर बैठे ही रिजर्वेशन टिकट की तरह जनरल टिकट भी हासिल कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय रेलवे ने नया अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (UTS) ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से अब आप घर बैठे जनरल रेल टिकट भी बुक करा सकते हैं। यानी अब आपको ट्रेन का जनरल टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। इस टिकट की खूबी ये है कि अगर ट्रेन में यात्रा के दौरान टीटी आपसे टिकट मांगे तो आप उसे मोबाइल में ही यह टिकट दिखा सकते हैं। यानी, आपको इसका प्रिंट आउट भी लेने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, इस ऐप के जरिए आप जनरल टिकट को कैंसल भी कर सकते हैं। वहीं, इस ऐप की मदद से आप प्लेटफॉर्म टिकट लेने के साथ ही सीजनल टिकटों का रिन्यूअल भी करा सकते हैं। यह जानकारी भारतीय रेल के मुरादाबादद मंडल के सीनियर डीसीएम विवेक शर्मा ने दी।

ऐसे करें UTS ऐप का इस्तेमाल

1. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में UTS ऐप को डाउनलोड करना होगा।
2. इसके बाद इसमें अपने बर्सनल डिटेल्स भरकर खुद को रजिस्टर करना होगा। डिटेल्स में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आई-डी कार्ड नंबर की जानकारी भरनी होगी।
3. ऐप में मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपकी ओर से दिए गए माबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
4. इसके बाद UTU ऐप से आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए भेजे जाएंगे। इससका इस्तेमाल आप भविष्य में UTS ऐप को लॉग इन के लिए कर सकते हैं।
5. जब भी आप ऐप लॉग-इन करेंगे तो आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से एक R-Wallet है।
6. इस R-Wallet को आप ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या पेटीएम से रीचार्ज कर सकते हैं।
7. इस में कम से कम आपक 100 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये की राशि से रिचार्ज कर सकते हैं।
8. इसके बाद आपको टिकट बुक करने के दो ऑप्शन मिलेंगे एक होगा पेपरलेस और दूसरा प्रिटेंड टिकट।
train

9. यदि आप स्टेशन से 5 किमी की दूरी पर हैं तो पेपरलेस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस में प्रिंटेड
टिकट सीधे आपके मोबाइल फोन पर डाउनलोड हो जाएगा।
10. दूसरा ऑप्शन है प्रिंट पेपर का है। अगर आप स्टेशन से 5 किमी दूर से ज्यादा की दूरी से टिकट बुक कराते हैं तो आपको प्रिंट आउट लेना जरूरी होगा। प्रिंट नहीं लेने पर आपका टिकट मान्य नहीं होगा।
train
UTS ऐप से जुड़ी खास बातें
1-UTS ऐप को गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
2-इस एप को कैब एग्रीगेटर्स जैसे उबर और ओला से लिंक किया जाएगा, जिसके जरिये यात्री कैब भी बुक कर सकेंगे।
3-एप पर टिकट का भुगतान ई-वॉलेट जैसे पेटीमए और मोबीक्विक के जरिए भी किया जा सकेगा।
4-इस एप की मदद से जनरल टिकट खरीदने और कैंसल कराने के साथ ही प्‍लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट भी खरीदे जा सकते हैं।

Hindi News / Ghaziabad / अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बुक करें जनरल रेल टिकट, ऐसे हासिल करें टिकट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.