यह भी पढ़ें- अब मोबाइल मेडिकल वैन से घर बैठे खरीदें दवाइयां, वह भी 30 प्रतिशत का डिस्काउंट के साथ इसके बाद एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने एयरबेस के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस पुष्प वर्षा को हम आशीर्वाद और शुभकामनाओं की वर्षा मानते हुए और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित हुए हैं।
बता दें कि पुष्प वर्षा की शुरुआत करीब 11.50 पर साहिबाबाद थाने से हुई। इसके बाद गाज़ियाबाद के जिला अस्पताल के साथ अन्य अस्पतालों पर भी एयर फोर्स के जवानों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई।
जैसे ही अस्पतालों के ऊपर एमआई-17 मंडराया तो उसकी आवाज सुन सभी लोग बाहर आ गए। इसके बाद एमआई-17 फूलों की बारिश करते हुए दूसरे स्थान के लिए रवाना हो गया। इसी तरह एमआई-17 ने कई स्थानों पर फूल बरसाते हुए कोरोना वारियर्स के हौसले को सलाम किया।