गाज़ियाबाद

Independence Day 2021: तिरंगों से पटा गाजीपुर बॉर्डर, किसानों ने पूर्व सैनिकों के साथ मनाया आजादी का जश्न

Independence Day 2021: गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस।

गाज़ियाबादAug 15, 2021 / 02:09 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. Independence Day 2021: यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर किसानों (Farmers) ने जोर-शोर से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ पूरा गाजीपुर बॉर्डर तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नजार आया। इस मौके पर पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे। किसानों ने पूर्व सैनिकों के साथ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बाइक पर भी किसान तिरंगा लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Independence Day 2021: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ऐसे दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, इंस्टाग्राम पर शेयर किया डांस वीडियो

आजादी के 75वें वर्ष के शुभ अवसर पर गाजियाबाद के यूपी गेट बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने भी स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया है। कई दिन से किसानों के टेंट पर तिरंगा लगा हुआ है। सभी किसानों के अंदर भरपूर जोश दिखाई नजर आया। किसान नेताओं ने भाजपा सरकार पर तमाम तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक तरफ सरकार किसान को देश की रीढ़ की हड्डी कहती है। वहीं तमाम दावे किए जा रहे हैं कि किसानों के लिए कई सौगात पेश की गई हैं, लेकिन जिस तरह से किसानों के ऊपर सरकार ने तीन काले कानून थोपे हैं। वह वाकई सोचने वाली स्थिति है।
किसानों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर यहां धरने पर बैठे हुए कई महीने हो चुके हैं। उसके बावजूद भी किसी ने समस्याओं को सुनने का प्रयास नहीं किया है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि किसान भी इसी देश के वासी हैं और जितनी खुशी भारतीय जनता पार्टी या अन्य लोगों को है, उतनी ही खुशी इन किसानों को भी है। इसी खुशी के चलते किसानों ने यहां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया है।
यह भी पढ़ें- Independence Day 2021: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, देखें वीडियो

Hindi News / Ghaziabad / Independence Day 2021: तिरंगों से पटा गाजीपुर बॉर्डर, किसानों ने पूर्व सैनिकों के साथ मनाया आजादी का जश्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.