यह भी पढ़ेंः अपनी पहचान छुपाकर हिन्दू लड़की से की शादी तो पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद में नेशनल हाई-वे 24 के किनारे बड़ा हादसा होते-होते बचा है। हाईवे के किनारे चल रहा इंडेन कंपनी का ऑयल कैप्सूल टैंक अचानक से पलट गया। उसके केबिन में उस वक्त चालक और परिचालक मौजूद थे। घटना में ड्राइवर घायल हुआ है । अगर इस दौरान ऑयल टैंक में ब्लास्ट हो जाता तो बड़ी तबाही मच जाती। यह हादसा विजय नगर थाना क्षेत्र में लाल कुआं के पास हुआ है। नेशनल हाई-वे न. 24 से लाल कुआं की तरफ उतरते समय ऑयल कंपनी का कैप्सूल अचानक से पलट गया। तेज आवाज लोगों ने जैसे ही सुनी तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में ड्राइवर को टैंक में से बाहर निकाला गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है । यहां पर किसी तरह का कोई बड़ा हादसा ना हो जाए इसलिए दमकल विभाग की टीम भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद इस टैंकर को सुरक्षित खड़ा किया गया।