scriptजब नेशनल हाई-वे नम्बर 24 पर इंडेन कंपनी का ऑयल कैप्सूल पलटा तो खौफ से भागने लगे लोग | indane petrol tank iccident in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

जब नेशनल हाई-वे नम्बर 24 पर इंडेन कंपनी का ऑयल कैप्सूल पलटा तो खौफ से भागने लगे लोग

हादसे के बाद लालकुआ के पास नेशनल हाई-वे नम्बर 24 पर अफरातफरी मच गई
 

गाज़ियाबादNov 28, 2018 / 06:21 pm

Iftekhar

road accident

जब नेशनल हाई-वे नम्बर 24 पर इंडेन कंपनी का ऑयल कैप्सूल पलटा तो खौफ से भागने लगे लोग

गाजियाबाद. लालकुआ के पास नेशनल हाई-वे नम्बर 24 पर सोमवार की सुबह अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब सड़क पर चलता हुआ इंडेन कंपनी का ऑयल कैप्सूल टैंक सड़क के किनारे पलट गया । जैसे ही वह टैंक पलटा तो इलाके में भगदड़ मच गई। सभी को डर था कि कहीं अचानक यह टैंकर टाइम बम की तरह फट न जाए । आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंचे पुलिस और स्थानीय लोगों ने टैंकर के केबिन में फंसे चालक और परिचालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस दौरान चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि परिचालक को मामूली चोट आई है।

यह भी पढ़ेंः अपनी पहचान छुपाकर हिन्दू लड़की से की शादी तो पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

आपको बताते चलें कि गाजियाबाद में नेशनल हाई-वे 24 के किनारे बड़ा हादसा होते-होते बचा है। हाईवे के किनारे चल रहा इंडेन कंपनी का ऑयल कैप्सूल टैंक अचानक से पलट गया। उसके केबिन में उस वक्त चालक और परिचालक मौजूद थे। घटना में ड्राइवर घायल हुआ है । अगर इस दौरान ऑयल टैंक में ब्लास्ट हो जाता तो बड़ी तबाही मच जाती। यह हादसा विजय नगर थाना क्षेत्र में लाल कुआं के पास हुआ है। नेशनल हाई-वे न. 24 से लाल कुआं की तरफ उतरते समय ऑयल कंपनी का कैप्सूल अचानक से पलट गया। तेज आवाज लोगों ने जैसे ही सुनी तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में ड्राइवर को टैंक में से बाहर निकाला गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है । यहां पर किसी तरह का कोई बड़ा हादसा ना हो जाए इसलिए दमकल विभाग की टीम भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद इस टैंकर को सुरक्षित खड़ा किया गया।

Hindi News / Ghaziabad / जब नेशनल हाई-वे नम्बर 24 पर इंडेन कंपनी का ऑयल कैप्सूल पलटा तो खौफ से भागने लगे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो