पत्नी की बहन को घुमाने ले जाने के बहाने जीजा ने कर दिया ये गंदा काम
यहां पहले भी हो चुका है एेसा हादसा
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिलशाद गार्डन से लेकर गाजियाबाद नई बस स्टैंड मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है और यह निर्माण कार्य चलने के दौरान भी उस सड़क के वाहनों को नहीं रोका गया है। हाल ही में 23 अप्रैल को मोहन नगर चौराहे पर मेट्रो लाइन का एक लोहे का गार्डर नीचे गिर गया था। जिसके चलते करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे और उसमें एक युवती की मौत भी हो गई थी। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया और डीएमआरसी के अधिकारियों से भी पूरी जानकारी ली गई। जिसके बाद डीएमआरसी के कई कर्मचारियों पर इसकी गाज गिरी और सभी घायलों का इलाज भी डीएमआरसी द्वारा ही कराया गया था।
पुरुषोत्तम मास हुआ शुरू, एेसे काम करने पर मिलेगा तीन साल तक फल
हादसे के बाद भी इस हाल में दिखे गाटर के बोल्ट
वहीं मंगलवार को भी वाराणसी में एक दर्दनाक हादसा हुआ।लेकिन इसके बाद भी गाजियाबाद में डीएमआरसी अधिकारी सर्तक नहीं हो रहे है।आप देख सकते है कि यहां लगाए गए लोहे के बड़े-बड़े गार्डन जिनमें बड़े-बड़े नट बोल्ट लगे हुए हैं। लेकिन इनमें बोल्ट लगे हुए तो जरूर नजर आ रहे हैं लेकिन यह पूरी तरह नहीं कसे गए हैं। जिससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि यह डीएमआरसी के कर्मचारियों की घोर लापरवाही है। जिसके कारण फिर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। भले ही डीएमआरसी के कर्मचारी यह सफाई दें कि जहां पर लोहे के गार्डन लगाए गए हैं उन्हें नट बोल्ट कसने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन बड़ा सवाल यह है।यदि ऐसा है तो फिर यहां इतने बड़े-बड़े नट बोल्ट किस लिए लगाए गये। वहीं इस मामले में जब पत्रिका संवाददाता ने मामले में वहां मौजूद डीएमआरसी के कर्मचारियों से जानकारी ली गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।इसके अलावा संवाददाता द्वारा डीएमआरसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज दयाल से फोन पर जानकारी लेनी चाही।तो उन्होंने भी फोन नहीं उठाया और इस पूरे मामले में जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।