scriptOMG: पड़ाेसी के कमेट्स से गुस्साए युवक ने छत से छलांग लगाई, चलती बिजली लाइन पर लेकिन बच गई जान | In Ghaziabad, a young man jumped from the roof | Patrika News
गाज़ियाबाद

OMG: पड़ाेसी के कमेट्स से गुस्साए युवक ने छत से छलांग लगाई, चलती बिजली लाइन पर लेकिन बच गई जान

थाना विजयनगर इलाके की एक कॉलोनी में पड़ोसी के तंज कसे जाने से परेशान युवक ने घर की छत से लगाई छलांग लदा दी। नीचे वह बिजली के तारों में फंस गया।

गाज़ियाबादAug 06, 2020 / 09:17 am

shivmani tyagi

ghazibad.jpg

ghazibad

गाजियाबाद ( ghazibad news) यह घटना आपके रौंगटे खड़े कर देगी। विजयनगर इलाके की अकबरपुर बहरामपुर कॉलोनी में एक युवक ने पड़ोसी के तंज कसने पर छत से छलांग लगा दी। इस दौरान युवक घर के बाहर जा रहे बिजली के तारों में फंस गया और काफी देर बाद वह जमीन पर गिरा। गनीमत रही कि लाइन चालू रहते हुए भई इसे करंट नहीं लगा।
यह भी पढ़ें

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, हर जिले में बढ़ रहे मामले

दरअसल यह लाइन पीवीसी वाली थी और बिजली के तारों पर पीवीसी चढ़ी हुई थी। युवक जब तक बिजली के तारों में फंसा रहा उतनी देर वहां बड़ी संख्या में भीड़ माैजूद रही। युवक काे तारों के बीच फंसा हुआ देखकर लाेगाें की सांस अटकी रही क्याेंकि लाइन चालू थी। काफी देर बाद युवक जब बिजली के तारों से निकलकर नीचे गिरा ताे लाेगाें की सांस में सांस आई।
यह भी पढ़ें
मेरठ:

युवक ने नाम बदलकर युवती को घर से उठाकर किया निकाह का प्रयास

मोनू नाम के इस युवक ने बताया कि वह पिछले चार साल से अकबरपुर बहरामपुर कॉलोनी ने अपने मकान में रहता है। वह प्रिंटिंग का कार्य करता है और उसके पिताजी दिल्ली चावड़ी बाजार में नौकरी करते हैं। पूरा परिवार पिछले चार साल से यहीं रहता है। आरोप है कि पड़ोसियों उस पर अक्सर तंज कसते थे। इससे परेशान होकर युवक ने आज नशे की हालत में घर की छत से छलांग लगा दी और वह बिजली के तारों में फस गया।
यह भी पढ़ें

यूपी छत पर कपड़ा सुखाने आई युवती से दिनदहाड़े दुष्कर्म की कोशिश, विराेध करने पर मारपीट

मोनू ने बताया कि उसने दोबारा से छलांग लगाई तो वह जमीन पर गिर गया उसे कुछ चोट अवश्य आई लेकिन उसकी जान बच गई। युवक का जब नशा उतरा ताे उसे खुद अपनी इस गलती का एहसास हुआ और वह खुद भी डर गया कि यदि बिजली के तारों पर पीवीसी ना होती तो उसकी जान जा सकती थी या ऊपर से जमीन पर गिर कर उसकी जान जा सकती थी।

Hindi News / Ghaziabad / OMG: पड़ाेसी के कमेट्स से गुस्साए युवक ने छत से छलांग लगाई, चलती बिजली लाइन पर लेकिन बच गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो