यूपी में अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल?
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा मौसम अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी मानसून की गतिविधियां जारी रहेंगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले पांच दिन तक यूपी में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को यूपी के 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यूपी के कुछ जिलों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए। यह भी पढ़ें
सुपर टाइफून यागी ने मचाया कहर, यूपी में आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
देशभर में ये है मौजूदा मौसम प्रणाली
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तरी ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल तट पर डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना है। इसके 9 सितंबर की दोपहर तक पुरी के पास ओडिशा तट को पार करने की उम्मीद है। इसके अलावा मानसून ट्रफ डीप डिप्रेशन के केंद्र बीकानेर, प्रयागराज, अंबिकापुर, संबलपुर और फिर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रहा है। अपतटीय ट्रफ रेखा उत्तरी कर्नाटक से केरल तट तक फैली हुई है। राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवात परिसंचरण बना हुआ है। इसके चलते यूपी में अगले पांच दिनों तक तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। यह भी पढ़ें