गाज़ियाबाद

Mobile Calling New Rule: फर्जी कॉल और SMS से हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी निजात

Mobile Calling New Rule: अनचाही फर्जी कॉल और एसएमएस से अब छुटकारा मिल सकेगा। इसके लिए ट्राई ने नए नियम लागू किए हैं।

गाज़ियाबादMay 24, 2023 / 11:40 am

Kamta Tripathi

Mobile Calling New Rule: अगर फर्जी कॉल और SMS से परेशान हैं तो चिंता न करिए टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) के इस नए बदलाव से आपको इनसे छुटाकारा मिलने वाला है। जी हां, TRAI 1 मई से इनकमिंग कॉल्स और SMS के लिए नया नियम लागू कर दिए हैं।

इस नए नियम में TRAI ने एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फिल्टर डाला है। जिसके जरिए किसी भी यूजर के नंबर पर बैंकिंग या अन्य मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकेगा। इस सर्विस के लागू होते ही यूजर्स को इन सभी फेक कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को इस नियम को लेकर सूचित कर दिया है। इस नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर को टेलीकॉम कंपनियां फोन कॉल और मैसेज के लिए लगा देंगी।

एयरटेल ने शुरू की है सबसे पहले सुविधा
आपको बता दें कि मौजूदा समय में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने AI फिल्टर लगाने की सुविधा शुरू कर दी है। वहीं, रिलायंस जियो जल्द ही इस फिल्टर को अपने यूजर्स के लिए लाने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्राई के इस आदेश के बाद देश में AI फिल्टर की शुरुआत 1 मई 2023 से गई है।

कॉल आईडी फीचर लाएगा TRAI
AI फिल्टर के अलावा, ट्राई कॉल आईडी फीचर भी लाने की योजना बना रहा है। इस फीचर के आने से यूजर को कॉल करने वाले की फोटो और नाम की जानकारी उसके फोन पर डिस्प्ले हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस बारे में तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां इस फीचर के लिए TrueCaller से बात कर रही है।

यह भी पढ़ें

Ghaziabad crime: सीबीएसई बोर्ड के डिप्टी सेक्रेटरी ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव

ऐसा कहा जा रहा है कि प्राइवेसी के कारण कंपनियां इस फीचर को लाने में बच रही हैं। बता दें कि बैंकिंग फ्रॉड से जुड़े कई मामलों के कारण TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों से प्रमोशनल कॉल्स और मैसेज के टेम्पलेट्स में बदलाव करने के लिए कहा था । साथ ही ऐसा फिल्टर लाने को कहा था जिससे ऐसे फर्जी कॉल और SMS पर लगाम लगाई जा सके।

Hindi News / Ghaziabad / Mobile Calling New Rule: फर्जी कॉल और SMS से हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी निजात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.