कमरे में लहूलुहाल हालत में तड़प रही थी पत्नी शुक्रवार सुबह पुलिस को न्यू शताब्दीपुरम कॉलोनी में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद पति की आत्महत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को मुश्किल से तोड़ा। अंदर का नजारा देख पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। कमरे में पत्नी लहूलुहान हालत में पड़ी तड़प रही थी। जबकि पति और उनके तीन बच्चे मृत अवस्था मे पड़े हुए थे। आनन-फानन में पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मैाके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
यह भी पढ़ें
दो बकरों का लिए हुआ था युवक का क़त्ल,पुलिस ने ऐसे खोला राज
माता-पिता व बहन भी रहते थे साथ में जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय प्रदीप अपने माता-पिता, बहन, पत्नी और तीन बच्चों के साथ थाना मसूरी इलाके की न्यू शताब्दीपुरम कॉलोनी में रह रहा था। गुरुवार रात को प्रदीप, उसकी पत्नी और तीनों बच्चे अपने कमरे में सोए थे। शुक्रवार सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो घर में मौजूद अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटाया। उन्हें अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिवार वालों ने खिड़की से अंदर देखा कि बिस्तर पर प्रदीप और उसके तीनों बच्चे मनस्वी (8 वर्षीय), यशस्वी (5 वर्षीय) और ओजस्वी (3 वर्षीय) के शव पड़े थे। यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: Bharat Bandh के मैसेज को देखते हुए यूपी के इस जिले में इंटरनेट सेवा और स्कूल बंद
घटनास्थल से मिला खून से सना हथौड़ा प्रदीप और तीनों बच्चों के मुंह पर करीब 4 इंच चौड़ा काले रंग का टेप लिपटा हुआ था। प्रदीप की 40 वर्षीय पत्नी संगीता बिस्तर से नीचे लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी। उसके सिर में गंभीर चोट थी। वह तड़प रही थी। पास में ही खून से सना एक हथौड़ा पड़ा हुआ था। पुलिस ने आनन-फानन में संगीता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी भी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पहले पत्नी को मारा पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार किए होंगे। उसके बाद उसने तीनों बच्चों के मुंह पर टेप लगाकर उनकी हत्या कर दी। फिर उसने खुद भी अपने मुंह पर टेप लपेटकर आत्महत्या कर ली। जिस कमरे में पूरा परिवार था, उसका दरवाजा अंदर की तरफ से बंद था।
यह भी पढ़ें