गाज़ियाबाद

पति ने नहीं धोए कपड़े तो पत्नी ने कर दिया बुरा हाल, पुलिस ने एेसे दिया साथ

मामला सुनकर चौंक गए पुलिस अधिकारी शुरू किया ये काम

गाज़ियाबादSep 20, 2018 / 04:04 pm

Nitin Sharma

पति ने नहीं धोए कपड़े तो पत्नी ने कर दिया बुरा हाल, पुलिस ने एेसे दिया साथ

नोएडा।अक्सर आप ने सुना होगा पति पत्नी पर तानाशाही करता है, लेकिन यूपी के इस जिले में एक पति ने पुलिस को अपनी एेसी व्यथा सुनार्इ।जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गये।उसने बताया कि उस पर पत्नी अत्याचार करती है।इतना ही नहीं घर की साफ-सफार्इ से लेकर अपने कपड़े धुलवाती है।आैर इसका विरोध करने पर जेल की हवा भी खिला चुकी है।वहीं पुलिस पत्नी की पति पर इस तानाशाही को लेकर दोनों की काउंसलिग में जुटी है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-मोबाइल दो,सिक्के लो,नहीं तो पुलिस को बुलाकर जेल करा दूँगा

पत्नी कराती है ये काम विरोध करने उठा लिया था ये कदम

दरअसल यह मामला यूपी के महानगर के गाजियाबाद का है।जहां घूकना निवासी शख्स ने गाजियाबाद महिला थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है।इसमें उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2018 में हापुड़ की युवती से हुर्इ थी।शादी के बाद युवती ने अपने मन से नौकरी शुरू कर दी।आरोप है कि जब पति ने इस पर एतराज जताया।उसने इस पर पति से कहासुनी कर दी।इसके साथ ही नौकरी से देर रात वापिस आने लगी। इतना ही नहीं पत्नी ने पति को घर के काम काज करने की बात कही।जब पति ने इससे इनकार किया। तो आरोप है कि पत्नी के भार्इ आैर मां ने उसके घर अाकर उसकी पिटार्इ तक की।

यह भी पढ़ें

ISI महिला ने एेसे हनीट्रैप में फंसाया बीएसएफ का जवान, पाकिस्तान के लिए करने लगा था, जासूसी अब एटीएस ने किया गिरफ्तार

थाने पहुंचा तो पुलिस ने उल्टा भेज दिया जेल

पीड़ित पति का आरोप है कि जब वह जैसे तैसे कर इसकी शिकायत करने नंदग्राम थाने पहुंचा।यहां से उन्हें सिहानी गेट चौकी जाने के लिए कहा।आरोप है कि जब तक चौकी पहुंचा।तब तक उसकी पत्नी ने 100 नंबर पर काॅल कर पुलिस को मारपीट की जानकारी दे दी।जिसके बाद पुलिस ने पत्नी अौर उसकी मां की शिकायत उल्टा पति को ही धारा 151 लगाकर जेल भेज दिया।साथ ही यहां छुटने पर घर जाकर कपड़े धुलवाए।इससे परेशान होकर पति ने अब गाजियाबाद महिला थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है।वहीं पत्नी ने भी पति के खिलाफ हापुड़ महिला थाने में शिकायत दे दी है।पुलिस इस संबंध में दोनों पति-पत्नी की काउंसलिग में जुटी है।लेकिन आरोप है कि दोनों ही तारीख पर थाने नहीं पहुंचे।

Hindi News / Ghaziabad / पति ने नहीं धोए कपड़े तो पत्नी ने कर दिया बुरा हाल, पुलिस ने एेसे दिया साथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.