एक साल पहले हुआ था निकाह
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाली युवती का निकाह हापुड़ इलाके में रहने वाले युवक के साथ 1 साल पहले हुआ था। आरोप है कि युवती की ससुराल वालों द्वारा लगातार उसे दहेज लाने के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। करीब 1 महीने पहले युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद ही उसकी ससुराल वाले उसके साथ लगातार मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं उसे एक दिन ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया । जिसके बाद वह परेशान होकर अपने मायके पहुंच गई। अपने मायके वालों को उसने आपबीती बताई तो उन्होंने युवती के पति से इस बारे में बात की। जिस पर युवती के पति ने उसके मायके वालों से कहा कि यदि छू चक में वह लोग कार देंगे। तभी वह अपनी पत्नी को लेकर आएगा ।
पत्नी ने घरवालों से कार मांगने से किया तो दिया तीन तलाक
इसी दौरान पति- पत्नी में समझौते के लिए पति को बुलाया गया। जहां पर उसने बिना कार मिले पत्नी को घर ले जाने से मना कर दिया। पीडि़ता के विरोध करने पर आरोपी पति ने पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस पर परिजनों ने बेटी को बचाया। इसी बीच युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक बोल दिया ।और वहां से चला गया। महिला ने अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर रविवार को शिकायत दी। लेकिन युवती के परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद भी थाना निवाड़ी पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उधर इस पूरे मामले में एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है ।फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे। निश्चित तौर पर आरोपियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी।