scriptचालान से बचने के लिए अब घर बैठे बनवाएं High Security नंबर प्लेट, जानें पूरी प्रक्रिया | how can apply for high security number plate | Patrika News
गाज़ियाबाद

चालान से बचने के लिए अब घर बैठे बनवाएं High Security नंबर प्लेट, जानें पूरी प्रक्रिया

Highlights- परिवहन विभाग ने High Security Number Plate के लिए बनाया पोर्टल- www.bookmyhsrp.com पर जाकर भरें ऑनलाइन फाॅर्म- ARTO प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताई पूरी प्रक्रिया

गाज़ियाबादJan 15, 2020 / 02:55 pm

lokesh verma

high-security-number-plate.jpg
गाजियाबाद. यदि आप भी दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। क्योंकि अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगाकर चलना अनिवार्य हाेने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के आदेश पर गाजियाबाद परिवहन विभाग (Transport Department) ने इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है। विभाग की तरफ से एक ऐसा पोर्टल तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

जल्द ही इन वाहनों के लिए जारी किए जाएंगे यूनिक नंबर, जारी हुआ नोटिफिकेशन

दरअसल, दिल्ली में 2012 से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का नियम लागू है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भी वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ दिखाई देंगे। इस संबंध में गाजियाबाद एआरटीओ (ARTO) प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अब उत्तर प्रदेश में सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर चलना अनिवार्य होगा। हाई सिक्योरिटी प्लेट लगने के बाद वाहन पूरी तरह सुरक्षित होगा और यदि वह चोरी भी हो गया तो जल्द से जल्द पहचाना जा सकेगा। इन्हें बनाने के लिए कुछ कंपनियां अधिकृत की गई हैं। हर वाहन निर्माता कंपनी ने पहले से ही इन कंपनियों में से एक को चुन रखा है।
High Security Number Plate बनवाने की प्रक्रिया

एआरटीओ ने बताया कि इसके लिए विभाग ने www.bookmyhsrp.com नाम से एक पोर्टल तैयार किया है। सबसे पहले वाहन मालिक को www.bookmyhsrp.com पर जाकर उत्तर प्रदेश चुनना होगा। इसके बाद जिस कंपनी का वाहन है उस कंपनी को क्लिक करना होगा। उसमें नजदीकी डीलर्स का नाम नजर आएंगे। वहां जाकर अपने वाहन की डिटेल भरनी होगी। इसके साथ ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेेट की फीस भी ऑनलाइन ही भरनी होगी। इस प्रक्रिया के बाद फाॅर्म में भरे गए डीलर्स के पास जाना होगा। डीलर आपके वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / चालान से बचने के लिए अब घर बैठे बनवाएं High Security नंबर प्लेट, जानें पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो