गाज़ियाबाद

हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, विदेशी शराब की बोतलें और नशे का सामग्री बरामद

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने इंदिरापुरम इलाके के अभय खंड में अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर छापा मारा। जहां पर अवैध रूप से युवकों को शराब परोसी जा रही थी।

गाज़ियाबादDec 28, 2021 / 06:29 pm

Nitish Pandey

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की थाना इंदिरापुरम पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभय खंड इलाके में अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर छापेमारी करते हुए हुक्का बार संचालक के 13 सहयोगियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने इस दौरान मौके से शराब की विदेशी बोतलों समेत 29 हुक्का और नशे की अन्य सामग्री भी बरामद की है। जैसे ही पुलिस हुक्का बार पर छापा मारी करने पहुंची तो हुक्का बार संचालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस हुक्का बार संचालक की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: यूपी चुनाव में ‘छोटे दलों वाली राजनीति’, आखिर बड़े दलों को छोटे दलों की जरुरत क्यों ?

मिली जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत अभय खंड इलाके में किंग कैफे नाम से एक हुक्का बार चल रहा था। जहां पर युवकों को नशे की लत में धकेला जा रहा था। क्योंकि हुक्का बार के अंदर शराब परोसी जाती थी। ऐसी ही सूचना स्थानीय पुलिस को मुखबिर के द्वारा मिली। जिसके बाद पुलिस ने देर रात हुक्का बार पर छापा मारा तो हुक्का बार के अंदर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी और बड़ी संख्या में युवक मौजूद थे। हुक्का बार के अंदर शराब का सेवन कर रहे सभी युवक 18 साल से 22 साल की उम्र के बीच के थे।
पुलिस के पहुंचते ही हुक्का बार में भगदड़ मच गई और वहां मौजूद सभी युवक और हुक्का बार संचालक मौके से भागने में कामयाब हो गए। लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस ने हुक्का बार संचालक के 13 लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें

लिफ्ट देकर लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने इंदिरापुरम इलाके के अभय खंड में अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर छापा मारा। जहां पर अवैध रूप से युवकों को शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने मौके से 20 भारत की अंग्रेजी व विदेशी शराब की बोतल के अलावा 250 बीयर की बोतल और 29 हुक्का एवं नशे के अन्य पदार्थ भी बरामद किए है। पुलिस ने इस दौरान हुक्का संचालक के 13 सहयोगियों को भी हिरासत में ले लिया है। अभी हुक्का बार संचालक फरार है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, विदेशी शराब की बोतलें और नशे का सामग्री बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.