गाज़ियाबाद

Holi-2018: यहां सौहार्द बिगाड़ने वालों के लिए की गई ये विशेष तैयारी

2 मार्च को होली के अवसर पर कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों के द्वारा खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

गाज़ियाबादMar 01, 2018 / 04:26 pm

Rahul Chauhan

गाजियाबाद। महानगर गाजियाबाद में होली के त्यौहार पर गुरुवार सुबह विजयनगर के प्रताप विहार इलाके में दो समुदाय के बीच में विवाद हो गया। होलिका रखे जाने को लेकर पूरा विवाद हुआ। जिसे पुलिस के अधिकारियों की सूझबूझ से टाल दिया गया। लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर गाजियाबाद पुलिस साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर सतर्क है।
यह भी पढ़ें

होली पर इनका होता है अहम योगदान, लेकिन त्योहार से रहते हैं दूर

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शांति भंग करने वाले लोगों के लिए क्यूआरटी टीम बनाई गई है। इसके अलावा रिजर्व फोर्स को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। फिर भी अगर आपके क्षेत्र में अगर किसी तरीके की अनहोनी वारदात होती है तो इसके लिए आप पुलिस की तरफ से जारी किए गए नम्बरों पर फोन करके सूचना दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें

VIDEO: माता-पिता की पत्नी नहीं करती थी देखभाल, इसलिए पति ने कर डाला ये हाल

पीएससी और पुलिस के जवान तैनात
होली पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के सभी थानों को अतिरिक्त फोर्स मुहैया कराई गई है। कल शुक्रवार का दिन है और आज जुम रात ऐसे में शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। गाजियाबाद के एसपी सिटी के मुताबिक किसी भी आपात परिस्थिति के लिए क्यूआरटी भी बनाई गई हैं जोकि तुरंत मौके पर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

योगी की पुलिस ने फिर एनकाउंटर के बाद कब्जे में लिया 25 हजारी

आप भी कर सकते हैं पुलिस को इन नम्बर पर सूचित
जनपद में अगर किसी भी क्षेत्र में अनहोनी की वारदात होती है तो आप 100 नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं। अगर इन नम्बर पर फोन नहीं लगता है तो आप 0120 कोड मिलाकर 2767340, 2767341, 2767342,2767341, 2767346 पर फोन करके जानकारी दे सकते है।
यह भी पढ़ें

होली पर हो पानी की दिक्कत तो इस नबंर पर करें कॉल 

एसपी सिटी का कहना
एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि त्योहार शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील के साथ उन्होंने माहौल खराब करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सभी थानों को 230 पुलिसकर्मी अतिरिक्त दिए जाएंगे। इनमें एक कंपनी पीएसी होगी और बाकी जवानों को लाइन से भेजा जाएगा। इसके अलावा दिए गए नम्बर पर भी पुलिस को फोन करके सूचित किया जा सकता है।

Hindi News / Ghaziabad / Holi-2018: यहां सौहार्द बिगाड़ने वालों के लिए की गई ये विशेष तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.