गाज़ियाबाद

Video: इस संगठन ने ली JNU Violence की जिम्‍मेदारी

Highlights

JNU कैंपस में नकाबपोश हमलावरों ने की थी हिंसा
दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं घायल हुए थे हमले में
Delhi Police ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है मुकदमा

गाज़ियाबादJan 07, 2020 / 09:17 am

sharad asthana

गाजियाबाद। विवादों के जरिये सुर्खियों में रहने वाले हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने एक वीडियो (Video) जारी कर जेएनयू (JNU) कैंपस में हुई हिंसा की जिम्मेदारी ली है। पिंकी चौधरी ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में दावा किया है कि हाल ही में जेएनयू में हुई हिंसा को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया था। हालांकि, इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delh Police) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इसके पीछे हिंदू रक्षा दल का हाथ है।
यह भी पढ़ें

JNU Attack पर बोले सपा प्रवक्‍ता- यह घटना सरकार की ओर से प्रायोजित है

रविवार शाम को हुआ था हमला

बता दें कि रविवार शाम को जेएनयू कैंपस में जमकर तोड़फोड़ हुई थी। जेएनयू कैम्पस में नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडे से छात्रावास पर हमला कर दिया था। इसमें दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं घायल हुए थे। इसके बाद छात्रों ने पुलिस मुख्यालय पर इकट्ठा होकर नाराजगी जताई थी। सोमवार को गाजियाबाद में हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र उर्फ पिंकी चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उसने जेएनयू कैम्पस में हुई हिंसा की जिम्मेदारी ली। उसने कहा कि हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया है। ऐसे लोग जो खाते हमारे देश का है और गाते बाहर का है, ऐसे छात्रों और लोगों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई वे करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें

JNU में छात्रों पर नकाबपोश गुंडों के हमले को देवबंदी आलिम ने बताया सोची समझी साजिश, गृहमंत्री को बताया जिम्मेदार

यह कहा पिंकी चौधरी ने

पिंकी चौधरी ने कहा कि जेएनयू में पढ़ने वाले कई लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं। पिछले कुछ दिनों में इस तरह का प्रयास और तेज हुआ है। इस वजह से हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को यह कदम उठाना पड़ा। वह आगे भी इस तरह की कार्रवाई करते रहेंगे। आपको बता दें कि अपने विवादित बयानों और कारनामों के चलते पिंकी चौधरी पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं।

Hindi News / Ghaziabad / Video: इस संगठन ने ली JNU Violence की जिम्‍मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.