गाज़ियाबाद

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद में कथित बांग्लादेशी पर भाजीं लाठियां, दर्ज एफआईआर

हिंदू रक्षा दल के नेताओं ने गाजियाबाद में रहने वाले कथित तौर पर बांग्लादेशी मुसलमानों की झोपड़ियां तोड़ दीं और उसमें आग भी लगा दी। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है, आइए जानते हैं…

गाज़ियाबादAug 10, 2024 / 09:09 pm

Anand Shukla

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच शनिवार को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद में तोड़ फोड़ की। शनिवार को हिंदू रक्षक दल के कार्यकर्ता लाठी- डंडों के साथ गुलधर पहुंचे और झुग्गियों में रह रहे लोगों के साथ मारपीट की। इसके साथ ही उनके सामान को उठाकर फेंक दिया और उनके झुग्गियों में आग लगा दी गई है। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से दावा किया गया कि झुग्गियों के साथ रह रहे जिन लोगों के साथ मारपीट की, वो कथित रूप से अवैध बांग्लादेशी मुस्लिम हैं। यह मामला गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र का बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र के एक मैदान में 12- 15 झुग्गी-झोपड़ियां बनी हुई थीं। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग झुग्गियों पर हमला कर रहे हैं। हमले के वक्त कुछ लोग झुग्गियों के अंदर भी थे, जिन्हें लाठी- डंडों से पीटा गया। झोपड़ियां तोड़कर तहस- नहस करके आग लगा दी गई हैं। इन लोगों की अवैध बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर पिटाई की गई।

पुलिस ने पिंकी चौधरी सहित 15– 20 समर्थकों पर दर्ज की एफआईआर

गाजियाबाद पुलिस ने मुस्लिमों को बांग्लादेशी बताकर पीटने में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी सहित 15– 20 समर्थकों पर FIR दर्ज की। पुलिस के मुताबिक झुग्गी झोपड़ियों में कोई भी बांग्लादेशी नहीं था। ये परिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने हैं।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि झुग्गी बस्ती में बांग्लादेश का कोई व्यक्ति नहीं रह रहा था। झुग्गी में रहने वाले लोग उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले थे। झुग्गी बस्ती में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके समर्थकों के खिलाफ स्थानीय थाने में FIR दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब बैन पर लगाया रोक, मौलाना सूफियान निजामी ने किया फैसले का स्वागत

हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष ने दी चेतावनी

वहीं, हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी उर्फ पिंकी चौधरी ने बांग्लादेश सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को नहीं रोका गया तो हम भारत में रहने वाले बांग्लादेशी मुसलमानों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार करेंगे।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Ghaziabad / हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद में कथित बांग्लादेशी पर भाजीं लाठियां, दर्ज एफआईआर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.