गाज़ियाबाद

यूपी के इस शहर में अब सड़क पर इफ्तार पार्टी करने पर मचा बवाल, भारी संख्या में पुलिस तैनात

इफ्तार पार्टी देने पर सपा पार्षद को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता की तरफ से मिल रही धमकियां

गाज़ियाबादJun 06, 2018 / 03:54 pm

Iftekhar

यूपी के इस शहर में अब सड़क पर टेंट लगाकर इफ्तार पार्टी पर मचा बवाल, भारी संख्या में पुलिस तैनात

गाजियाबाद. अमन और चैन का पैगाम देने वाले रमाजान के पाक महीने में भी हिन्दूवादी संगठन की ओर से माहौल बिगाड़ने की भरपूर कोशिश की जा रही है। गाजियाबाद से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम सपा नेता को फोम पर धमकी देने का मामला सामने आय़ा है। धमकी देने का आरोप कथित हिंदू संगठन हिंदू रक्षा दल पर लगा है। दरअसल, ये पूरा मामला रविवार का है। यहां सड़क पर टैंट लगाकर रोजा इफ्तार पार्टी दिए जाने पर विवाद खड़ा हुआ था। सड़क पर इफ्तार पार्टी पर हिंदू रक्षा दल ने विरोध जताते हुए हंगामा किया था। इसके बाद इस मामले को लेकर सपा के कार्यकर्ता और पार्षद की तरफ से एसएसपी से शिकायत की गई थी। अब इस मामले में फिर से एक नया मोड आया है। एक तरफ पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अब दोबारा से इस मामले में सपा के पार्षद को हिंदू रक्षा दल के कथित समर्थक की तरफ से धमकी दी गई है। जिसमें सपा के नेताओं और मुस्लिम पार्षद के लिए भला बुरा कहा गया है। इसकी सपा नेता की तरफ से आडियो वायरल की गई है।

पुराने 500 और 1000 के नोटों के बदलने का नया तरीका ईजाद, ऐसे बदले जा रहे हैं नोट

गौरतलब है कि रविवार को शालीमार गार्डन के 150 फुटा रोड पर सपा पार्षद इकबाल की ओर से टेंट लगाकर रोजा इफ्तार पार्टी की जा रही थी। इस दौरान हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता पिंकी चौधरी उर्फ भूपेंद्र तोमर ने अपने साथियों के साथ वहां हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिंकी चौधरी और उसके साथियों को शांत कराया। एसएचओ ने बताया कि पिंकी चौधरी ने पुलिस से भी गाली-गलौज की थी। हंगामे का विडियो वायरल हुआ तो साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

आज का दिन देश के लिए है बेहद खतरनाक, भूलकर भी न जाएं इन जगहों पर, प्रशासन के भी उड़े हैं होश

दूसरे पक्ष के खिलाफ भी दर्ज है एफआईआऱ
एसएचओ साहिबाबाद के मुताबिक इस मामले में बिना अनुमति के टेंट लगाकर रोजा इफ्तार पार्टी करने के मामले में इकबाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों मामलों में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उधर
हिंदू रक्षा दल के नेता ने इस पर सफाई दी है और कहा कि बिना परमिशन के रोजा इफ्तारी की जा रही थी। वहीं, साहिबाबाद में सीओ बॉर्डर राकेश मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। जिसकी गलती पाई गई,उसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

बेटों ने बूढ़ी मां की बेरहमी से की पिटाई, फिर काट दी जबान, पुलिस ने भी दुत्कार कर भगाया

अब सपा पार्षद पर आया फोन
विजयनगर के मिर्जापुर से सपा पार्षद आशिफ चौधरी के मोबाइल पर भी एक अज्ञात शख्स का फोन आया, जिसमें उसने पिंकी चौधरी का समर्थन करते हुए पैरवी की और सपा के कई नेताओं को भी भुगतने की धमकी दी। इतना ही नहीं कप्तान से भी इस बारे में बात करने के लिए कहा गया। एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक सीओं की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। कानून के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई होगी।

Hindi News / Ghaziabad / यूपी के इस शहर में अब सड़क पर इफ्तार पार्टी करने पर मचा बवाल, भारी संख्या में पुलिस तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.