गाज़ियाबाद

देश की सबसे प्रदूषित नदियों की सूची में पहले स्थान पर हिंडन नदी

Hindon river Ghaziabad इस जानकारी के बाद आप चौंक जाएंगे। देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित नदियों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम गाजियाबाद की हिंडन नदी का है। एक सर्वे रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है।

गाज़ियाबादSep 26, 2022 / 12:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

देश की सबसे प्रदूषित नदियों की सूची में पहले स्थान पर हिंडन नदी

इस जानकारी के बाद आप चौंक जाएंगे। देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित नदियों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम गाजियाबाद की हिंडन नदी का है। एक सर्वे रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, हिंडन नदी में अब जीवनदायनी नदी का रूप नही रह गया है। प्रदूषण के चलते ये मृतप्राय हो चुकी है। हिंडन में अब जल जीवन जीने वाले जानवरों के लिए भी कोई गुंजाइश नहीं बची है। राष्ट्रीय जल गुणवत्ता निरीक्षण कार्यक्रम के तहत देशभर की नदियों का निरीक्षण किया गया। हिंडन नदी में सहारनपुर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा में ई-लेवल का प्रदूषण पानी में मिला है, जो कि अत्यधिक प्रदूषित है।
हिंडन में जलीय जीव के जीवित रहने की संभावना न के बराबर

सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि, इसमें किसी जलीय जीव के जीवित रहने की संभावना न के बराबर है। जिले की सीमा में करहेड़ा, मोहन नगर, छिजारसी, नंदग्राम, अर्थला, श्मशान घाट के पास समेत दस स्थानों पर नाले हिंडन नदी में गिर रहे हैं। करहेड़ा के पास नदी में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा 0.5 मिलीग्राम प्रति लीटर व मोहननगर के पास 0.7 मिलीग्राम प्रति लीटर पाई गई जबकि छिजारसी के पास पानी में ऑक्सीजन की मात्रा नगण्य पाई गई।
यह भी पढ़े – रेलवे चलाएगा दशहरा और दीपावली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन, तुरंत कराएं बुंकिंग मिलेंगी कंफर्म बर्थ

हाईकोर्ट ने दिया था एसटीपी बनाने का आदेश

हाई कोर्ट ने इस पर चिंता जताते हुए, वर्ष 2010 में नदी में गिर रहे गंदे व केमिकलयुक्त पानी को रोकने के लिए एसटीपी बनाने के आदेश निगम व जिला प्रशासन को दिया था। निगम की बोर्ड बैठक में कई बार मुद्दा उठाया गया लेकिन न एसटीपी बना न हिंडन को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए गए। तीन नालों को टैप करने की योजना निगम ने बनाई लेकिन कोई काम नहीं हुआ।
यह भी पढ़े – यूपी के मुजफ्फरनगर में खुलेगी सूबे की पहली फ्रूट वाइनरी, शराब के शौकीनों की आ गई मौज

कई बार फैक्टरियों को दिया नोटिस

बताया गया कि, फैक्टरियों को नोटिस देकर केमिकल युक्त पानी नालों में नहीं छोड़ने का नोटिस दिया गया लेकिन हिंडन में जहरीला पानी जाना बंद नहीं हुआ। अब सरकार की कोशिश है कि यहां पर रिवरफ्रंट बनाकर इसे पर्यटन के हिसाब से विकसित किया जाए ताकि लोगों का आना जाना यहां पर शुरू हो सके पर यह तभी संभव है जब जब हिंडन को कुछ हद तक साफ कर लिया जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / देश की सबसे प्रदूषित नदियों की सूची में पहले स्थान पर हिंडन नदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.