गाज़ियाबाद

Good News: 11 October को Hindon Airport सेे उड़ेगी पहली फ्लाइट, जानिए कितना होगा किराया

Highlights

Hindon Airport से Pithoragarh के लिए उड़ेगा पहला विमान
अभी तय नहीं हुआ है फ्लाइट का समय
पिथौरागढ़ के बाद Hubali और Gulbarg के लिए शुरू होगी सेवा

गाज़ियाबादOct 04, 2019 / 10:09 am

sharad asthana

गाजियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) समेत पूरे एनसीआर (NCR) के लोगों के लिए ए‍क बड़ी खुशखबरी है। हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से उड़ान भरने का लोगों का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है। 11 अक्‍टूबर (शुक्रवार) मतलब करीब एक हफ्ते बाद यहां से पहला विमान उड़ान भरेगा। हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के लिए पहला विमान उड़ेगा, जो नौ सीटर का होगा।
यह भी पढ़ें

अगर आप के घर के बाहर मिली ये चीज तो करनी पड़ सकती है जेब ढीली

जल्‍द होगा तारीख का ऐलान

हिंडन एयरपोर्ट की डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने कहा कि 11 अक्‍टूबर को एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए पहला विमान उड़ान भरेगा। हालांकि, अभी इसका टाइम तय नहीं हुआ है। पिथौरागढ़ के बाद यहां से हुबली (कर्नाटक) और गुलबर्ग (Gulbarg) के लिए विमान सेवा शुरू होगी। जल्‍द ही इसके लिए तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।
8 मार्च को हुआ था उद्घाटन

हिंडन एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने से दिल्‍ली (Delhi), नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida), गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत आसपास के कई जिलों के लाखों लोगों को राहत मिलेगी। यहां से 8 मार्च के बाद ही लोग विमान सेवा का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद अप्रैल से यहां उड़ान शुरू होने का ऐलान हुआ था लेकिन मामला टलता रहा। टलते-टलते तारीख अकटूबर में पहुंच गई। अब 11 अक्‍टूबर को यहां से उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए सेवा मिलेगी।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार ने राशन कार्ड धारकों को दिया बड़ा तोहफा, खबर पढ़ते ही खिल उठेगा आपका भी चेहरा, देखें वीडियो

यह होगा किराया

जानकारी के अनुसार, यह एयरपोर्ट केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत बना है। इस योजना के अंतर्गत प्रति घंटे उड़ान (करीब 500 किमी की यात्रा) के लिए 2500 रुपये का किराया देना होगा। इस वजह से पिथौरागढ़ का किराया 2500 रुपये होगा। हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन, गोड़ावत एयरलाइन, हेरिटेज एविएशन और टर्बो एयरलाइंस के विमान अपनी सेवाएं देंगे।
इन शहरों के लिए उड़ान भरेंगे विमान

– पिथौरागढ़

– देहरादून

– हुबली

– गुलबर्गा

– शिमला

– फैजाबाद

– जामनगर (गुजरात)

– नासिक (महाराष्ट्र)

– कन्नूर (कर्नाटक)
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Ghaziabad / Good News: 11 October को Hindon Airport सेे उड़ेगी पहली फ्लाइट, जानिए कितना होगा किराया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.