गाज़ियाबाद

गाजियाबाद की हिमालय तनिष्क सोसायटी के लोगों को नहीं मिल रही बेसिक सुविधाएं, 350 परिवारों ने किया विरोध प्रदर्शन

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ‘हिमालय तनिष्क सोसाइटी’ में भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है। जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों करीब 350 परिवारों ने रविवार को विरोध- प्रदर्शन किया।

गाज़ियाबादAug 25, 2024 / 07:42 pm

Anand Shukla

Ghaziabad News: गाजियाबाद हाईराइज सोसायटी के लिए जाना जाता है। यहां की बिल्डिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। हालांकि, इनमें बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जिसके चलते यहां रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ‘हिमालय तनिष्क सोसाइटी’ में भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव को देखा जा रहा है। जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों करीब 350 परिवारों ने रविवार को विरोध- प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वह सोसाइटी में लिफ्ट, सिक्योरिटी और कूड़े के निस्तारण जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। सोसाइटी में चुनाव न होने के कारण प्रशासन ने 6 सदस्यों की एक टीम बनाई थी, जिसे साइनिंग अथॉरिटी दी गई थी। लेकिन यह टीम भी फिलहाल निष्क्रिय है।
इसके बाद सोसाइटी में लिफ्ट, कूड़ा और सिक्योरिटी वेंडर्स की पेमेंट रुक गई। अब सोसाइटी में न तो लिफ्ट काम कर रही है और न ही जनरेटर चल रहा है, जिसकी वजह से निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सफाई कर्मी और सिक्योरिटी को नहीं मिल रहा है वेतन

सोसाइटी की रहने वाली एक महिला ने बताया कि हमारे सोसाइटी में काम करने वाले सफाई कर्मी और सिक्योरिटी के लोगों का चार-चार महीने से वेतन रुका हुआ है। हम चाहते हैं कि ऐसे सभी लोगों की पेमेंट रिलीज की जाए। हमारे यहां काम करने वाले गार्ड और सफाई कर्मचारी अब काम करने से मना कर रहे हैं। इससे सोसायटी के लोग प्रभावित हैं।
यह भी पढ़ें

नोएडा के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए तैयारियां पूरी, भक्तों का उमड़ने लगा रेला

सोसायटी की हालत बदतर हो गई है: समता सक्सेना

इसी सोसाइटी में रहने वाले समता सक्सेना ने कहा, “हमारी मांग है कि सोसायटी में बेहतर सुविधाएं दी जाए और गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हम लोग मेंटेनेंस देते हैं। इसके बाद भी हमें सुविधा नहीं मिल रही है। सोसायटी की हालत बदतर हो गई है। हम लोग चाहते हैं कि जिन- जिन वेंडर्स की पेमेंट रुकी हुई है, वह जल्द से जल्द किया जाए।”

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद की हिमालय तनिष्क सोसायटी के लोगों को नहीं मिल रही बेसिक सुविधाएं, 350 परिवारों ने किया विरोध प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.