हादसे की जानकारी देते हुए पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि घर में सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान तेजी से उनको घर के हिलने का आभास हुआ। उन्होंने सोचा कि भूकंप आया होगा। इसी बीच पूरा घर अचानक भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे के बावजूद परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं, वर्ना बड़ा हादसा भी हो सकता था। बता दें कि यह हादसा एक तेज रफ्तार सरिये से भरे ट्रोले के टकराने के कारण हुआ है। पीड़ित ने बताया कि इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
पीड़ित का आरोप है कि उनके घर के ठीक सामने एक कट बना हुआ है, जो बेहद खतरनाक है। इसे बंद कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण उनका इतना बड़ा नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक मौके पर पुलिस की टीम नहीं पहुंची है।