गाज़ियाबाद

मुठभेड़ में चकमा देकर आए बदमाशों को दूसरे जिले की पुलिस ने एेसे दबोचा

इन वारदातों को अंजाम दे चुके है आरोपी

गाज़ियाबादMay 15, 2018 / 06:30 pm

Nitin Sharma

हापुड़।योगी सरकार में बदमाशों के एनकाउंटर करने व जेल में डालने की मुहिम शुरू करने वाली यूपी पुलिस के जवान एक या दो नहीं। बल्कि सभी जिले में अलर्ट है। इसका एक उदाहरण सोमवार को सामने आया। जहां पुलिस ने बुलंदशहर पुलिस को मुठभेड़ के दौरान चकमा देकर फरार हुए शातिर बदमाश को उसके एक अन्य साथी के साथ हापुड़ जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास तमंचा व कारतूस समेत लूट व चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: कर्नाटक की जीत का उपचुनाव पर पड़ेगा ये असर

इस जिले की पुलिस को मुठभेड़ में चकमा देकर फरार हुए बदमाश

पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश सुलेमान बुलंदशहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जो कि अब अपने एक साथी बदमाश भूरा सहित बहादुरगढ़ थाना पुलिस की गिरफ्त में है। बहादुरगढ़ थाना प्रभारी जयपाल रावत का कहना है सुलेमान व भूरा दोनों ही बड़े शातिर किस्म के अपराधी है। आरोपी हापुड़ समेत अन्य जगहों पर भी मौका मिलते ही लूट आैर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें

इस एक्सप्रेस वे पर पीएम मोदी के उद्घाटन करने से पहले ही पुलिस ने शुरू किया ये काम

वारदात को अंजाम देने जा रहे थे आरोपी

पुलिस के अनुसार इन आरोपी पर चोरी व लूट जैसी घटनाओं के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी सोमवार रात को भी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे थे। इसी दौरान बहादुरगढ़ क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस ने आरोपियों को संदिग्ध घुमते देख दबोच लिया। पुलिस की तलाशी में आरोपियों के पास से तमंचे व कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास तमंचा, चार कारतूस, तीस किलो चोरी का तार समेत अन्य सामान बरामद किया है।

Hindi News / Ghaziabad / मुठभेड़ में चकमा देकर आए बदमाशों को दूसरे जिले की पुलिस ने एेसे दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.