scriptगाजियाबाद में 15 साल पुराने वाहनों के लिए नई गाइडलाइन जारी | Guidelines issued for 15 year old vehicles in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में 15 साल पुराने वाहनों के लिए नई गाइडलाइन जारी

गाजियाबाद में रजिस्टर्ड वाहनों के लिए नई गाइड लाइन जारी हुई है। जिन वाहनों के पंद्रह साल पूरे हाे चुके हैं उन्हे 30 दिन के भीतर अपने वाहन के पंजीयन का नवीनीकरण कराना हाेगा।

गाज़ियाबादJun 29, 2020 / 09:35 pm

shivmani tyagi

vahan.jpg

vahan

गाजियाबाद के संभागीय परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी की है जाे पंद्रह साल पुराने हाे चुके हैं। ऐसे वाहन स्वामियों काे अपने वाहन का 30 दिन के भीतर नवीनीकरण करना हाेगा। अगर उन्हाेंने ऐसा नहीं कराया ताे ये वाहन कबाड़ घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

अमरोहा: थप्पड़ के बदले अधेड़ की हत्या, पुलिस जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि यदि वाहन का अस्तित्व समाप्त हो चुका है या स्थायी रूप से उपयोग के अयोग्य हो गया है, तो पंजीयन अधिकारी के यहाँ आवेदन प्रस्तुत कर अपने यान का पंजीयन का नियमानुसार निरस्तीकरण करा लें। यदि यान के पंजीयन की वैद्यता समाप्त हो गयी है तो केन्द्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम-52 के अन्तर्गत किये गये प्राविधान के अनुसार ऐसे यान को मोटरयान अधिनियम की धारा-39 के अन्तर्गत विधिक रूप से पंजीकृत नहीं माना जा सकता है और इनका सार्वजनिक स्थान पर संचालन विधिमान्य नहीं है।
यह भी पढ़ें

Corona: गाजियाबाद के एडीएम सिटी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एसडीएम पत्नी भी भर्ती

ऐसी दशा में यह मानने का पर्याप्त कराण है कि उक्त अधिनियम की धारा 53 की उप-धारा (1) के अन्तर्गत यान का सार्वजनिक स्थान पर संचालन जनता के लिए खतरा पैदा करेगा। ऐसे वाहनाें का नवीनीकरण कराना आवश्यक है। ऐसे में साफ हाे गया है कि अगर आपका वाहन पंद्रह साल पुराना हाे गया है तो उसका नवीनीकरण जरूर करा लें वरना आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन समाप्त हाे जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में 15 साल पुराने वाहनों के लिए नई गाइडलाइन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो