गाज़ियाबाद

BIG NEWS: राज्यपाल ने सीएम योगी को इस वजह से दी UP में सुरक्षा बढ़ाने की सलाह, देखें वीडियो-

गाजियाबाद पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने कहा- प्रदेश में सुरक्षा बढ़ाने के लिए लिखा यूपी सरकार को पत्र

गाज़ियाबादJan 20, 2019 / 11:36 am

lokesh verma

राज्यपाल ने सीएम योगी को इस वजह से दी UP में सुरक्षा बढ़ाने की सलाह

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, यह बात हम नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने माना है। राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार को सुरक्षा की दृष्टि से कई तरह के इंतजाम किए जाने के सुझाव दिए हैं। यह बात उन्होंने उस वक्त कहीं जब वे एक निजी शिक्षा संस्थान में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मीडिया कर्मियों से भी रूबरू हाेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को सुरक्षा बढ़ाई जाने के लिए सुझाव दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

EXCLUSIVE: इस दिग्गज नेता ने किया सबसे बड़ा खुलासा, सपा-बसपा के गठबंधन में इसलिए दी गर्इ RLD को सीटों की भीख

बता दें कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक शनिवार को गाजियाबाद में एक निजी शिक्षा संस्थान में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। हालांकि इसके बाद उनसे एक सवाल पूछा गया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि उत्तर प्रदेश में भी पुलिस कमिश्नर होना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में ऐसा होता है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने जरूरी समझा। इसलिए ऐसा किया है उनसे जब गठबंधन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सवाल मेरे लिए नहीं है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को खुद के बीच पाकर छात्र काफी खुश नजर आए। दरअसल छात्रों के बीच दीक्षांत समारोह में राज्यपाल पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें- राज्यमंत्री के पिता की तेरहवीं में सीएम योगी के साथ पहुंचे डिप्टी सीएम ने गठबंधन पर दिया बड़ा बयान

बच्चों को भी दी सलाह

बता दें कि गाजियाबाद में मेरठ रोड स्थित एक निजी शिक्षा संस्थान के दीक्षांत समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की मौजूदगी से छात्र काफी खुश नजर आए। उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपनी हैंडराइटिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे एग्जामिनर उनकी हैंडराइटिंग देखते ही नंबर देने पर मजबूर हो जाए। कई बार अच्छी हैंडराइटिंग नहीं होने पर अच्छा एग्जाम देने के बावजूद अच्छे नंबर नहीं मिल पाते हैं। इस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि जब छात्रों के बीच आता हूं तो कुछ ईर्ष्या होती है। उनको लगता है कि काश वह भी छात्र होते।
बीच सड़क पर हार्इ प्रोफाइल लड़कियों में जमकर चली हॉकी-बेल्ट, नहीं देखी होगी एेसी लड़ार्इ, देखें वीडियो-

Hindi News / Ghaziabad / BIG NEWS: राज्यपाल ने सीएम योगी को इस वजह से दी UP में सुरक्षा बढ़ाने की सलाह, देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.