जानकारी के अनुसार, मूलरूप से सहारनपुर के बड़गांव का रहने वाला एक परिवार थाना कौशांबी क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता है। इस परिवार की एक युवती ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने की शौकीन है। युवती ने बताया कि पब्जी गेम खेलने के दौरान साहिबाबाद इलाके में ही रहने वाले एक युवक से उसकी चैटिंग हुई और धीरे-धीरे युवक ने उसे चंगुल में फंसा लिया।
यह भी पढ़ें – योगीराज में समाजवादी पार्टी का कार्यालय होगा सील, पार्टी नेताओं में मचा हड़कंप घूमने के लिए बुलाया मॉल और करने लगा छेड़छाड़ आरोप है कि अचानक युवक ने युवती को फोन कर घूमने के लिए मॉल में बुलाया और इस दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की। जब युवती ने विरोध किया तो उसका मुंह बंद कर उसे चुप रहने के लिए कहा। इस पूरे मामले की जानकारी जब युवती के घरवालों को मिली तो युवती के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना कौशांबी में तहरीर दी।
यह भी पढ़ें – अटाला हिंसा के मामले में दो और आरोपियों की कस्टडी रिमांड मंजूर मॉल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल तहरीर ले ली गई है और जिस जगह की घटना बताई 0जा रही है। उस मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कराए जा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।