यह भी पढ़ें
Meerut: पेटीज खिलाने ले गई थी पत्नी, बाहर लाकर मारा थप्पड़ और कहा- और मारेगा चांटा – देखें वीडियो
पुलिसकर्मियों ने सुनी गोलियों की आवाज गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रोनिका थाना क्षेत्र में लोनी के राशिद अली गेट इलाका निवासी आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, शनिवार को ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में गेट नंबर-2 की तरफ से भगत सिंह गेट की तरफ जाते समय कुछ पुलिसकर्मियों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस टीम गोली चलने की आवाज की तरफ गई। वहां उनको आफताब अवैध हथियार को हाथ में लिए खड़ा दिखा। पुलिस ने युवक को मौके से ही धर दबोचा। आफताब ने जो कहानी पुलिस को सुनाई, उसे सुन पुलिस टीम भी हैरान रह गई। यह भी पढ़ें