यह भी पढ़ें
दुपहिया वाहन पर बैठने वाले हो जाएं होशियार, नहीं किया ये काम तो देना पड़ेगा भारी-भरकम जुर्माना
यह है मामला दरअसल, इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान ने लिंक रोड थाने की इंचार्ज रहते हुए कैश डालने वाली कंपनी सीएमएस से करोड़ों की रकम चोरी किये जाने का खुलासा किया था। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी रकम बरामद की गई थी। कागजों में करीब 70 लाख रुपये कम दिखाए गए थे। आरोप है कि लक्ष्मी सिंह चौहान और 6 पुलिसकर्मियों ने यह रकम गायब कर दी थी। एसपी सिटी की जांच के बाद सातों पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया था। इसेक बाद सातों को सस्पेंड कर दिया गया था। लक्ष्मी सिंह चौहान पुलिस की पकड़ में नहीं आईं और मेरठ काेर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगा दी थी। वहां से उसकी अर्जी खारिज हो गई थी। अदालत से लक्ष्मी सिंह चौहान के खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। हाइकोर्ट से भी अर्जी खारिज होने के बाद अब आरोपियों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। यह भी पढ़ें
अगर आपके पास भी कोई कर रहा है नशा तो इस नंबर पर करें Call, सूचना देने वाले की पहचान रखी जाएगी Secret, देखें वीडियो
ये हैं आरोपी – इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान – एसआई नवीन कुमार पचौरी – कांस्टेबल बच्चू सिंह – कांस्टेबल फराज – कांस्टेबल धीरज भारद्वाज – कांस्टेबल सौरभ कुमार – कांस्टेबल सचिन कुमार