गाज़ियाबाद

Ghaziabad: रात को 12 बजे अचानक जलने लगे घरों के बाहर खड़े दर्जन भर वाहन

Highlights

Ghaziabad के थाना विजयनगर इलाके में हुई घटना
किसी शरारती तत्‍व ने दोपहिया वाहनों में लगाई आग
बुलेट, स्कूटी व बाइकें जलने से हुआ 5-6 लाख का नुकसान

गाज़ियाबादJan 30, 2020 / 02:19 pm

sharad asthana

गाजियाबाद। जनपद के थाना विजयनगर (Vijay Nagar Thana) इलाके में बुधवार (Wednesday) रात को अचानक घरों के बाहर खड़े दर्जन भर वाहनों में आग लग गई। घटना अकबरपुर बहरामपुर कॉलोनी में हुई। इसके पीछे किसी शरारती तत्‍व का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस (Police) इस मामले में सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें

Bijnor: 20 दिसंबर को हुई हिंसा मामले में पुलिस पेश नहीं कर पाई सबूत, 36 आरोपियों को मिली जमानत

अकबरपुर बहरामपुर कॉलोनी का है मामला

अकबरपुर बहरामपुर कॉलोनी में बुधवार देर रात करीब 12 बजे घरों के बाहर खड़े करीब एक दर्जन दोपहिया वाहन जलने लगे। बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है। जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर दौड़े। उन्‍होंने वहां जल रहे दोपहिया वाहनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने करीब दर्जन भर दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें बुलेट, स्कूटी और मोटरसाइकिल शामिल थीं। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

Bulandshahr: बंदरों के हमले में गई महिला की जान- देखें Video

छह गाड़ियां पूरी तरह जलीं

स्‍थानीय निवासी रवि कुमार का कहना है कि कुछ दिन पहले एक चोर पकड़ा गया था। शायद उसके साथियों ने ही ऐसी हरकत की होगी। घरों के बाहर खड़ी करीब 10-12 गाड़ि‍यां जली हैं। इससे 5-6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। साहब सिंह ने कहा कि रात करीब 12 बजे लोगों को इस बारे में पता चला। उस समय चार बाइकों में आग लगी हुई थी। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन बुझी नहीं। इस बारे में विजय थाना प्रभारी गजेंद्र चौबे का कहना है कि कॉलोनी में घरों के बाहर गाड़ियां खड़ी हुई थीं। देर रात किसी शरारती तत्‍व ने इनमें अगा लगा दी। छह वाहन पूरी तरह जल गए हैं। बाकी गाड़ियों में लगी आग को लोगों ने बुझा लिया था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही हैं।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: रात को 12 बजे अचानक जलने लगे घरों के बाहर खड़े दर्जन भर वाहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.