घर पर रहती हैं बूढ़ी मां दरअसल, राजेंद्र नगर निवासी पंकज जोशी मैकेनियल इंजीनियर हैं। वह पिछले सवा साल से सउदी अरब के जेद्दा में एक फूड पैकेजिंग कंपनी नौकरी कर रहे हैं। बुजुर्ग मां मृदुला जोशी उनकी पत्नी और दो बेटियों के साथ घर पर रहती हैंफि। पंकज की मां कैंसर से पीड़ित हैं। इस समय जब उनकी मां बीमारी में दर्द से छटपटाई तो पंकज ने इंटरनेट पर एसपी सिटी मनीष मिश्र का नंबर खोजा। उस नंबर पर उन्होंने मैसेज कर अपनी बात बताई। उनके अनुसार, मृदुला का दो बार आॅपरेशन हो चुका है। उनका मेरठ के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें
Coronavirus: वेस्ट यूपी के ये पांच जिले आते हैं रेड जोन में, जानिए अब तक कोरोना के कितने मरीज मिले
चेकअप के लिए नहीं जा पा रही थीं मिलेट्री अस्पताल लॉकाउन की वजह से वह चेकअप के लिए मिलेट्री अस्पताल नहीं जा पा रही हैं। उनकी दवाएं भी खत्म हो गई हैं। इस वजह से वह दर्द से परेशान हैं। उनको जिस दवा की जरूरत है, उसकी कीमत दो लाख रुपये है। वह हर जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने एसपी सिटी से अपनी मां की मदद करने की गुजारिश की। इसके बाद एसपी ने बुजुर्ग महिला को कार से मिलट्री अस्पताल पहुंचाया। वहां उन्होंने उसका इलाज कराया और वापस लाएं। साथ ही उन्होंने पंकज के घर पर जरूरत का सामान भी भिजवाया। यह भी पढ़ें