गाज़ियाबाद

Ghaziabad: दुकानें खुलने का दिन फिर बदला, जानिए नए आदेश

Highlights

अब बुधवार को खुलेंगे जनपद के बाजार
एक बार फिर प्रशासन ने किया बदलाव
दुकानदारों को दिया था सफाई करने का समय

गाज़ियाबादMay 26, 2020 / 11:58 am

sharad asthana

गाजियाबाद। जनपद में चार दिन से दुकानदार अपनी—अपनी दुकानों में सफाई करने में लगे हुए हैं। अब तो उनको भी समझ में नहीं आ रहा है कि दुकानें कब खोली जाएंगी। प्रशासन के नए आदेशानुसार, अब बाजार बुधवार (Wednesday) को खोले जाएंगे। इसकी घोषणा गाजियाबाद (Ghaziabad) के डीएम (DM) अजय शंकर पांडे (IAS Ajay Shankar Pandey) ने कर दी है।
यह भी पढ़ें

Lockdown 4.0: इस समय ही पार कर सकते हैं Delhi—Ghaziabad बॉर्डर, सीमा पर लगे जाम में फंसी Ambulance

सोमवार को खुलना था बाजार

गाजियाबाद में प्रशासन ने पहले सोमवार (Monday) से बाजार खोलने के आदेश दिए थे। इसमें सोमवार से जनपद के सभी बाजार खोले जाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने मंगलवार (Tuesday) को बाजार खोलने को कहा। उन्होंने दुकानदारों से तब तक दुकानों की सफाई और उनको सैनिटाइज करने को कहा था। अब दुकानदारों ने सोमवार तक तीन दिन दुकानों की सफाई की लेकिन एक बार फिर दुकानों को खोलने का दिन बढ़ा दिया गया। अब बुधवार को दुकानें खोलने का आदेश हुआ है। इस तरह से मंगलवार को भी दुकानदार दुकानों की सफाई करेंगे और ग्राहकों का इंतजार भी लंबा होगा।
यह भी पढ़ें

मिसाल: मासूम छात्रा ने डीएम राहत कोष में दी Eid पर मिली 12 हजार रुपये की ईदी

Odd-Even के आधार पर खुलेंगे बाजार

गाजियाबाद में बुधवार को बाजार खोले जाने की घोषणा किए जाने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से ऑड—ईवन के आधार पर बाजार खुलने थे। इस बारे में उपायुक्त श्रम विभाग राजेश मिश्रा ने बताया कि जिन दुकानों को सोमवार से खोले जाने के निर्देश दिए गए थे, उन दुकानों के सभी दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानों की साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया। सोमवार से खुलने वाली सभी दुकानों पर बुधवार से ग्राहकों को सामान की बिक्री शुरू की जाएगी। उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं कि मंगलवार वाले दिन बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार सिर्फ सफाई करके अपनी दुकानें बंद करेंगे और बुधवार से दुकानों का संचालन किया जायेगा।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: दुकानें खुलने का दिन फिर बदला, जानिए नए आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.