यह भी पढ़ें
CBI ने पूर्व Income Tax Commissioner के घर व ऑफिस में मारा छापा, मिला इतने करोड़ रुपये का सोना
यह है वीडियो में वीडियो लोनी डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग दंपति का है। डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी स्थित एमएम रोड पर इंद्रजीत ग्रोवर अपनी पत्नी पुष्पा ग्राेवर और बेटे व बहू के साथ रहते हैं। वीडियो में बेटे का नाम अभिषेक ग्रोवर और बहू का नाम रिया ग्रोवर बताया गया है। वीडियो में इंद्रजीत ग्रोवर कह रहे हैं, मैं हार्ट पेशेंट हूं। मेरी पत्नी को भी बीमारी है। वे अपने पैसे से कमाए मकान में रह रहे हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटी शादीशुदा है, जो बाहर रह रही है। बेटा और बहू उन पर मकान छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। मैंने डीएम को भी शिकायत दी है कि मुझे बच्चों से बचाएं। दोनों हमारे ऊपर झूठे केस लगा रहे हैं, जिससे हम हार्ट अटैक से मर जाएं या आत्महत्या कर लें। मैं अपने बेटे काे नवंबर 2018 में बेदखल कर चुका हूं। उनसे हमें बचाया जाए। इंद्रजीत ग्रोवर ने वीडियो में अपना मोबाइल नंबर भी बताया है। यह भी पढ़ें
बिजनौर: प्रेमी के साथ में नहीं जाने दिया तो महिला ने अपने ही घर में लगा दी आग- देखें वीडियो
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने कराया समझौता इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने रविवार दोपहर को ट्वीट किया कि इस मामले में लोनी पुलिस को निर्देशित किया गया है। बेटा बाहर गया हुआ है। उसके वापस आने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस बारे में डीएम गाजियाबाद के ट्विटर अकाउंट से रविवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पिता और बेटे के बीच समझौते की जानकारी दी गई। रविवार दोपहर को एसडीएम और सीओ लोनी मौके पर गए और दोनों पक्षों में समझौता कराया। यह भी पढ़ें