इस पूरे मामले में एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद गाजियाबाद में रजिस्टर्ड प्राइवेट वाहनों की कुल संख्या एक लाख है। जबकि कमर्शियल वाहनों की संख्या 75,000 है । उन्होंने बताया कि एनजीटी के आदेश के बाद से 10 साल पुराने 1620 डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल के 250 ऐसे वाहन जिन की मियाद पूरी हो चुकी थी। वह विभाग से एनओसी ले जा चुके हैं ।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 10 साल पुराने 203 डीजल वाहन और 15 साल पुराने कुल 40 पेट्रोल चलित वाहनों के पंजीयन निरस्त किए जा चुके हैं । फिलहाल विभाग के द्वारा इस तरफ कार्रवाई निरंतर जारी है । उन्होंने बताया कि फिलहाल 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है।