गाज़ियाबाद

लॉकडाउन में बदला पुलिसकर्मियों का नियम, साप्ताहिक अवकाश के साथ अब इतने घंटे की ड्यूटी करनी होगी

Highlights

17 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ने के संकेत
पुलिसकर्मियों को वीकली आॅफ का नियम लागू
तबीयत जरा सी भी खराब होने पर मिल रही छुट्टी

गाज़ियाबादMay 13, 2020 / 10:03 am

sharad asthana

गाजियाबाद। कोविड—19 महामारी को देखते हुए देश में लॉकडाउन लागू है। 17 मई के बाद फिर से लॉकडाउन बढ़ने के संकेत हैं। ऐसे में पुलिस विभाग को ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। उनको 12—12 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ रही थी, लेकिन अब उनको राहत दे दी गई है। अब पुलिसकर्मियों को भी वीकली आॅफ मिलने लगा है। इसके साथ ही उनकी ड्यूटी के समय में भी परिवर्तन हुआ है।
8 घंटे की हो रही ड्यूटी

कोविड-19 को लेकर गाज़ियाबाद की पुलिस भी बेहद गंभीर है। जनपद में पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है। लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने और कोविड—19 के बारे में जागरूक करने के लिए जुटी हुई है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को 12—12 घंटे की ड्यूटी देनी पड़ रही थी। इससे पुलिसकर्मी भी काफी तनाव में आ रहे थे। इसको देखते हुए एसएसपी ने उनको वीकली आॅफ देने का फैसला किया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि पुलिसकर्मियों को वीकली आॅफ देने का नियम लागू कर दिया गया है। साथ ही उनसे आठ घंटे की ड्यूटी कराई जा रही है। तबीयत जरा सी भी खराब होने पर पुलिसकर्मियों को छुट्टी भी दी जा रही है।
थाने के बाहर तैनात हुए पुलिसकर्मी

इसके अलावा एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को कोविड—19 से बचाने के लिए जनपद में नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत सभी थानों के बाहर ही जनसुनवाई अधिकारी तैनात किए गए हैं, जिससे थानों पर आने वाले सभी लोगों की सुनवाई भी हो सके और सभी पुलिसकर्मियों का बचाव भी हो सके। आम लोगों की थानों के अंदर एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। एसएसपी ने कहा कि यदि कोई थाने पर पहुंचता है तो उसके लिए बाहर ही पुलिसकर्मी तैनात हैं। ये फरियादियों की सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुनवाई करेंगे।

Hindi News / Ghaziabad / लॉकडाउन में बदला पुलिसकर्मियों का नियम, साप्ताहिक अवकाश के साथ अब इतने घंटे की ड्यूटी करनी होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.