गाज़ियाबाद

Drunken Driving Campaign : शराब के शौकीन सावधान! खुले में लगाए पैक तो तत्काल नशा उतारेगी पुलिस

Drunken Driving Campaign in Ghaziabad : गाजियाबाद पुलिस ने #Drunken_Driving के नाम से एक अभियान शुरू किया है। शाम ढलते ही हर थाना क्षेत्र की पुलिस फोर्स सड़क पर उतरकर वाहनों चालकों का अल्कोहल टेस्ट कर रही है। पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 2281 वाहनों को चेक करते हुए 152 का चालान कर दिया है।

गाज़ियाबादSep 07, 2022 / 09:48 am

lokesh verma

Drunken Driving Campaign in Ghaziabad : यदि आपने जिला गाजियाबाद में शराब पीकर वाहन चलाया तो आप अब पुलिस की नजर से नहीं बच पाएंगे और इसका बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि गाजियाबाद पुलिस ने अब #Drunken_Driving के नाम से एक विशेष अभियान शुरू कर दिया है। जिसके तहत शाम ढलते ही हर थाना क्षेत्र की पुलिस फोर्स सड़क पर उतर रही है और वाहनों के साथ उनमें सवारों की भी चेकिंग करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान दो पहिया वाहन से लेकर बड़े वाहनों तक के चालकों की अल्कोहल जांच यंत्र से चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 2281 वाहनों को चेक करते हुए 152 का चालान किया है। इसके साथ ही एमवी एक्ट में 10 वाहनों को सीज भी किया है।
गाजियाबाद एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि अक्सर शाम ढलते ही कुछ लोग नशे की हालत में वाहन चलाते हुए नजर आते हैं या फिर सड़क के किनारे खड़े होकर खुलेआम शराब पीते हुए नजर आते हैं। ऐसे में सड़क हादसों का बड़ा खतरा बना रहता है। इसलिए अब ऐसे लोगों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देशन में हर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुपहिया वाहन से लेकर बड़े वाहनों चालकों के अल्कोहल टेस्ट के लिए विशेष अभियान चेकिंग चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – पत्नी को मकान मालिक के साथ इस हाल में देख पति ने उड़ा दी गर्दन, सरेंडर कर बोला- साहब… बहुत समझाया था

24 घंटे में 2281 वाहनों और चालकों की चेकिंग
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हजारों वाहनों के चालकों का अल्कोहल टेस्ट किया है। इस अभियान के दौरान 24 घंटे में जिले में जहां 2281 वाहनों और लोगों को चेक किया गया है। वहीं 152 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया गया है। इसके साथ ही 10 वाहनों को सीज भी किया गया है। जबकि 141 लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Ghaziabad / Drunken Driving Campaign : शराब के शौकीन सावधान! खुले में लगाए पैक तो तत्काल नशा उतारेगी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.