गाज़ियाबाद

गाजियाबाद: इनामी बिल्लू दुजाना को ढेर करने वाली पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी, अब जीजा पर कसा शिकंजा

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दीपक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह दिल्ली में दूध की डेरी चलाता है और इस दोहरे हत्याकांड की साजिश के दौरान दीपक भी अनिल नागर और विनोद नागर वह बिल्लू और राकेश दुजाना के साथ था।

गाज़ियाबादMay 31, 2022 / 12:48 pm

Jyoti Singh

गाजियाबाद पुलिस ने थाना कवि नगर क्षेत्र के वेवसिटी इलाके में 20 अप्रैल को हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में एक लाख के इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना के जीजा को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस दोहरे हत्याकांड में शामिल बिल्लू दुजाना और राकेश दुजाना को पुलिस ने शनिवार को ही मुठभेड़ में मार गिराया था। आरोप है कि वेब सिटी के दोहरे हत्याकांड कांड की साजिश रचने वाला बिल्लू दुजाना का बहनोई था। बहराल पुलिस ने अब उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं इससे पहले पुलिस बिल्लू की मां और बहन को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: मौलाना मदनी के ‘इस्लाम पसंद नहीं तो मुल्क छोड़ों’ वाले बयान पर महंत नारायण गिरी ने लगाई लताड़, बोले…

हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी कवि नगर अवनीश कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल को वेब सिटी में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। जिस की गहन जांच की गई तो पता चला कि इस दोहरे हत्याकांड को करने वाले एक लाख के इनामी शातिर बदमाश बिल्लू और ₹50000 का इनामी बदमाश राकेश थे और इस हत्याकांड की साजिश रचने वाला दिल्ली के गांव खेड़ा में रहने वाला बिल्लू का बहनोई दीपक भी शामिल था। उन्होंने बताया कि शनिवार को मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश बिल्लू दुजाना और राकेश योजना मुठभेड़ में ढेर हो गए और अब इस दोहरे हत्याकांड की साजिश रचने वाले बिल्लू दुजाना के बहनोई दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दीपक के खिलाफ हत्या हत्या की साजिश रचना और एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें: Bareilly Road Accident: एंबुलेंस और कैंटर की भीषण टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दीपक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह दिल्ली में दूध की डेरी चलाता है और इस दोहरे हत्याकांड की साजिश के दौरान दीपक भी अनिल नागर और विनोद नागर वह बिल्लू और राकेश दुजाना के साथ था। उन्होंने बताया कि हत्याकांड के बाद पुलिस ने जांच के बाद बिल्लू की मां सरोज और बहन प्रीति को भी इस हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा इस घटना के कुछ दिन बाद ही एक नामजद आरोपी अनिल नागर को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि बिल्लू व राकेश को शरण देने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। जिन लोगों ने इन बदमाशों को शरण दी उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद: इनामी बिल्लू दुजाना को ढेर करने वाली पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी, अब जीजा पर कसा शिकंजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.