गाज़ियाबाद

नेपाल से 30 युवतियों को भारत लाने के बाद इस काम के लिए दुबई भेजने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने कर दिया बड़ा काम, देखें वीडियो

मानव तस्करी के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार

गाज़ियाबादOct 23, 2018 / 08:08 pm

Iftekhar

नेपाल से 30 युवतियों को भारत लाने के बाद इस काम के लिए दुबई भेजने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने कर दिया बड़ा काम, देखें वीडियो

गाजियाबाद. इंदिरापुरम इलाके में स्थित दो फ्लैटों से सोमवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर 28 नेपाली लड़कियों और महिलाओं को मुक्त कराया था । बताया जा रहा है कि इन सभी लड़कियों और महिलाओं को मानव तस्करी के लिए लाया गया था। इस सभी को गल्फ कंट्री में मेड के लिए भेजा जाना था । सभी को नौकरी दिलाने के नाम पर लाया गया था। छापेमारी के दौरान पता चला कि इन सभी लड़कियों और महिलाओं को पिछले 2 माह से इन दोनों फ्लैटों में ही बंदकर रखा गया था। यहां पर कुल 30 लड़कियां और महिलाएं थी। इनमें से दो लड़कियां मौका देख कर वहां से फरार हो गई । इसके बाद उन्होंने दिल्ली में अपने एक रिश्तेदार से सारी बातें बताई। इसके बाद उनके रिश्तेदार ने दिल्ली पुलिस को इसके बारे में सूचना दी । दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को सूचना देने के बाद संयुक्त रूप से इंदिरापुरम स्थित दो फ्लैटों पर छापेमारी की तो इन दोनों फ्लैटों में कुल 28 लड़कियां और महिलाएं मिली। सभी को पुलिस ने मुक्त कराते हुए इस पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक शख्स नेपाल का रहने वाला है, जबकि दूसरा शख्स दुबई का रहने वाला है और 3 भारत के ही निवासी हैं।

Hindi News / Ghaziabad / नेपाल से 30 युवतियों को भारत लाने के बाद इस काम के लिए दुबई भेजने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने कर दिया बड़ा काम, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.